National International News Update, America, India : सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ट्विटर ने गुरुवार की देर रात को अचानक सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा, भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली, बॉलीवुड हीरो शाहरुख खान, अक्षय कुमार और क्रिकेटर रोहित शर्मा जैसी हस्तियों के वेरिफायड हैंडल वाले ब्लू टिक हटा दिए हैं। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपनी घोषणा के मुताबिक वेरीफाइड अकाउंट से फ्री ब्लू टिक हटा दिया है।
पेमेंट नहीं करने वालों के साथ हुआ ऐसा
जिन लोगों ने ट्विटर ब्लू प्लान के लिए पेमेंट नहीं किया है,उनके अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए गए हैं। बता दें कि ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने पहले ही ऐलान किया था कि 20 अप्रैल के बाद उन अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया जाएगा, जिन्होंने ट्विटर का पेड सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है। एलन ने कहा है कि अगर किसी को ट्विटर पर ब्लू टिक चाहिए तो इसके लिए मंथली चार्ज देना ही पड़ेगा, इसमें कोई रियायत नहीं मिलेगी।
300000 वेरीफाइड अकाउंट से हटाया गया है ब्लू टिक
ट्विटर के मुताबिक ब्लूटिक के लिए हर महीने आपको ₹900 देने होंगे, वेब यूजर्स को ब्लू टिक के लिए ₹650 का शुल्क देना होगा। ट्विटर के मूल ब्लू चेक सिस्टम के तहत करीब तीन लाख वेरीफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया है। इनमें पत्रकार, एथलीट और सार्वजनिक हस्तियां शामिल हैं. जिन हाईप्रोफाइल यूजर ने गुरुवार से अपना ब्लू टिक खो दिया है उनमें पोप फ्रांसिस, ओपरा विनफ्रे और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हैं।