Kolkata news, West Bengal news : राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस शामिल नहीं होगी। यात्रा के 27 जनवरी को पश्चिम बंगाल पहुंचने का कार्यक्रम है। बंगाल में यह यात्रा पांच दिनों तक चलेगी लेकिन इसमें इंडी गठबंधन के हिस्से के रूप में तृणमूल कांग्रेस शामिल नहीं होगी। तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि फिलहाल कांग्रेस के साथ किसी भी कार्यक्रम में शामिल होने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि गठबंधन पर फैसला नहीं हो पाया है। कांग्रेस सीट शेयरिंग को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं कर रही है।
सीट शेयरिंग पर सहमति के बाद टीएमसी करेगी फैसला
जब तक सीट शेयरिंग का फामूर्ला साफ नहीं होगा तब तक इसमें शामिल नहीं हुआ जाएगा। दरअसल भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गठबंधन में शामिल दलों के प्रमुखों को पत्र लिखकर अपील की है। ऐसा ही पत्र मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी लिखा गया है। सूत्रों ने बताया कि बंगाल में मालदा दक्षिण और बहरमपुर की दो सीटें छोड़ कर तृणमूल राज्य की बाकी 40 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। कांग्रेस को केवल दो सीटें मंजूर नहीं हैं जिसे लेकर दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग पर बात नहीं बन पा रही है।
कांग्रेस आम लोगों के सुझावों से तैयार करेगी घोषणा पत्र
New Delhi news : कांग्रेस का कहना है कि लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी अपना घोषणा पत्र आम लोगों की राय से तैयार करेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष पी चिदम्बरम ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जनता का घोषणापत्र बनने जा रहा है। हम आम लोगों की राय लेकर घोषणापत्र तैयार करेंगे। देश का कोई भी नागरिक हमें ईमेल और वेबसाइट के माध्यम से सुझाव दे सकता है।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि ‘आवाज भारत की’- एक पहल है कि लोगों के सुझावों के आधार पर कांग्रेस का घोषणा पत्र तैयार किया जा सके। उन्होंने कहा कि लोग अपने सुझाव awaazbharatki@inc.in पर ईमेल के जरिये भेज सकते हैं और awaazbharatki@inc.in के माध्यम से भी अपने सुझाव हम तक पहुंचा सकते हैं।