Bihar (बिहार) के डेहरी में डालमियानगर थाना क्षेत्र की ऑफिसर कॉलोनी में एक महिला बैंक अधिकारी ने 21 April को फांसी पर लटक कर अपनी जान दे दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बरामद किया। पुलिस ने घर में रखी महिला की डायरी व मोबाइल फोन को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतका नेहा कुमारी पीएनबी औरंगाबाद में बैंक अधिकारी के रूप में पदस्थापित थीं। पति पवन कुमार एनटीपीसी नबीनगर में बतौर इंजीनियर कार्यरत हैं। आत्महत्या का कारण अभी तक कुछ स्पष्ट रूप से सामने नहीं आया है।
नानी के पास रहता है 8 साल का बेटा
महिला बैंक अधिकारी का एक 8 साल का बेटा भी है, जो भागलपुर में अपने नानी के पास रहता हैं। घटना के समय बैंक अधिकारी घर में अकेली थीं। पुलिस के अनुसार सुबह जब दूधवाला आया तो उसके आवाज देने के बावजूद दरवाला नहीं खुला। उसने पड़ोसियों को जानकारी दी। दरवाजा नहीं खुलने पर लोगों ने महिला के पति को दूरभाष पर एनटीपीसी खबर की, जो औरंगाबाद में था। पति के वापसी के बाद पुलिस के समक्ष दरवाजा खोला गया तो महिला अधिकारी अपने कमरे में फंदे पर लटकी थी। पुलिस को सूचना दी गई, और उसके बाद शव को उतारा गया।