– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

पाकिस्तान ने 42 रन से जीता पांचवां टी-20, न्यूजीलैंड 92 पर आलआउट, सीरीज 4-1 से कीवी टीम के नाम

IMG 20240121 WA0064

Share this:

Pakistan won the fifth T20 by 42 runs, New Zealand all out for 92, Kiwi team won the series 4-1 : पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप होने से खुद को बचा लिया। टीम ने पांचवें मुकाबले को 42 रन से जीता। जीत में टीम के स्पिनर्स का अहम योगदान रहा जिन्होंने 6 विकेट झटके। क्राइस्टचर्च के हैगले ओवल मैदान पर पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 134 रन बनाए। जिसके बाद न्यूजीलैंड 17.2 ओवर में 92 रन बनाकर ही आलआउट हो गया। 3 विकेट लेने वाले इफ्तिखार अहमद प्लेयर आफ द मैच रहे।

हसीबुल्लाह खान ने किया डेब्यू

क्राइस्टचर्च में पाकिस्तान ने टॉस जीता और इस बार टीम ने पहले बैटिंग चुनी। टीम से ओपनर हसीबुल्लाह खान ने डेब्यू किया लेकिन वह अपना खाता भी नहीं खोल सके। मोहम्मद रिजवान ने फिर बाबर आजम के साथ 53 रन की पार्टनरशिप की। बाबर 24 बॉल में 13 रन की धीमी पारी खेलकर आउट हुए और पाक ने दूसरा विकेट 10वें ओवर में गंवा दिया।

रिजवान ने 38, फखर ने 33 रन बनाये

क्राइस्टचर्च की धीमी पिच पर बैटर्स को रन बनाने में परेशानी हो रही थी। लेकिन फखर जमान ने 16 बॉल पर 4 सिक्स लगाकर तेजी से 33 रन बना दिए। उन्हें टिम साउदी ने पवेलियन भेजा, उनके बाद रिजवान भी 38 बॉल में 38 रन बना कर आउट हो गए।

फरहान-अब्बास ने 130 के पार पहुंचाया

पाकिस्तान का स्कोर 114 रन पर 7 विकेट हो गया। यहां से साहिबजादा फरहान ने 19 और अब्बास अफरीदी ने 6 बॉल पर 14 रन बनाकर टीम को 130 रन के पार पहुंचा दिया। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। उसामा मीर एक रन बनाकर नॉटआउट रहे। न्यूजीलैंड से टिम साउदी, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ईश सोढी को 2-2 विकेट मिले।

न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब, रचिन एक रन बना सके

135 रन के टारगेट पीछा करने उतरी कीवी टीम की शुरूआत खराब रही। रचिन रवींद्र एक ही रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद फिन एलन 22, टिम सायफर्ट 19, विल यंग 12 और मार्क चापमन 1 रन बनाकर आउट हो गए।

फिलिप्स ने सम्भाला, लेकिन स्पिनर्स ने बिखेरा

54 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद ग्लेन फिलिप्स ने कीवी टीम को संभालने की कोशिश की। लेकिन वह 26 रन बनाकर शाहीन अफरीदी का शिकार हो गए। उनके बाद कीवी टीम संभल ही नहीं सकी। कप्तान मिचेल सैंटनर 4, मैट हेनरी 1, ईश सोढी 1 और टिम साउदी 4 ही रन बना सके। फर्ग्यूसन खाता भी नहीं खोल सके। न्यूजीलैंड टीम 17.2 ओवर में 92 रन बनाकर आलआउट हो गई। पाकिस्तान से इफ्तिखार अहमद ने 24 रन देकर 3 विकेट लिए। मोहम्मद नवाज और शाहीन को 2-2 सफलताएं मिलीं। जबकि जमान खान और उसामा मीर ने 1-1 विकेट लिया।

फिन एलन प्लेयर आफ द सीरीज

5वें टी-20 में जीत के साथ पाकिस्तान सीरीज तो नहीं जीत सका लेकिन टीम ने खुद को क्लीन स्वीप होने से बचा लिया। सीरीज 4-1 से न्यूजीलैंड के नाम रही। सीरीज के शुरूआती चारों मुकाबले कीवी टीम ने एकतरफा अंदाज में जीते थे। सीरीज के 5 मैचों में 275 रन बनाने वाले कीवी ओपनर फिन एलन प्लेयर आफ द सीरीज रहे। उन्होंने तीसरे टी-20 में सेंचुरी भी लगाई थी। न्यूजीलैंड के ही टिम साउदी ने सीरीज में सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए।

अब साउथ अफ्रीका से खेलेगी न्यूजीलैंड टीम

न्यूजीलैंड टीम अब अपने घरेलू मैदान पर ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला 4 फरवरी से माउंट मॅन्गानुई और दूसरा मुकाबला 13 फरवरी से हेमिल्टन में खेला जाएगा। दूसरी ओर, पाकिस्तान टीम अब मई तक कोई मुकाबला नहीं खेलेगी। तब टीम को इंग्लैंड में होम टीम के खिलाफ 4 टी-20 की सीरीज खेलनी है।  इसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा। हालांकि, फरवरी-मार्च में पाकिस्तानी प्लेयर्स पाकिस्तान सुपर लीग (ढरछ) भी खेलते रहेंगे।

IMG 20240121 WA0065

Share this:




Related Updates


Latest Updates