– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में मेरठ से की चुनाव प्रचार की शुरुआत, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्ष पर भी बोला हमला

4a277c37 4da0 4eca ac07 d3deb89b2da8

Share this:

PM Modi started election campaign from Meerut in Uttar Pradesh, also attacked the opposition on the issue of corruption, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, UP news, Meerut news : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार की शुरुआत मेरठ से की। प्रधानमंत्री ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए चुनाव का एजेंडा तो सेट किया ही, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्ष पर भी तीखा हमला बोला। पांच साल पहले इसी शहर से प्रधानमंत्री मोदी ने 2019 के चुनाव का शंखनाद किया था।

मेरठ की क्रांतिधरा से अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री ने किसानों, गरीबों, महिलाओं, सैनिकों, युवाओं सबका जिक्र किया। वहीं, अपनी सरकार की दस साल की उपलब्ध्यिों का लेखा-जोखा भी रखा। प्रधानमंत्री ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण, तीन तलाक पर कानून, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने, नारी शक्ति वंदन अधिनियम और सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन योजना का विशेष तौर पर उल्लेख किया। अर्थात, मोदी ने चुनाव का एजेंडा सेट कर दिया। उन्होंने विपक्षी दलों के भ्रष्टाचार पर जोरदार हमला मेरठ की जमीन से बोल कर यह साफ कर दिया है, चुनाव में भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा रहेगा और वह इस मुद्दे पर विपक्ष को घेरते रहेंगे।

प्रधानमंत्री ने विपक्ष के भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार करते हुए कहा, “मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रहा हूं, तो इससे कुछ लोग बौखला गये हैं। वे अपना आपा खो बैठे हैं। मेरे प्यारे देशवासियों, मैं कहता हूं कि मोदी की गारंटी कहती है कि मोदी का मंत्र है भ्रष्टाचार हटाओ, वे कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ। ये चुनाव दो खेमों की लड़ाई है। इस चुनाव में दो खेमा मैदान में है। एक वे, जो भ्रष्टाचारी को बचाना चाहते हैं और एक एनडीए, जो भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहता है। यह खत्म होना चाहिए या नहीं।

उन्होंने कहा, ‘इंडी गठबंधन बना लिया है, इनको लगता है मोदी इनसे डर जायेगा, लेकिन मेरा भारत मेरा परिवार है। बड़े भ्रष्टाचारी सालाखों के पीछे हैं। सुप्रीम कोर्ट तक जमानत नहीं मिल रही है और इसीलिए कई बड़े भ्रष्टारियों को कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। बिस्तर, दीवारों और वाशिंग मशीन से नोटों के ढेर निकल रहे हैं। ईडी ने जो सम्पत्ति जब्त की है, अगर वह रिकॉर्ड मिलता है कि वे पैसे आपके हैं, तो आपको दिला कर यह मोदी दम लेगा। भ्रष्टाचारी कान खोल कर सुन लें, ये मोदी पर चाहे जितने हमले करें, मोदी है झुकनेवाला नहीं हैं। भ्रष्टाचारी चाहे कितना भी बड़ा हो, ऐक्शन होगा, जरूर होगा। जिसने देश लूटा है, उसे लौटाना ही होगा।

अपने सम्बोधन के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने उपस्थित जनसमूह से अपील की, कि 19 एवं 26 अप्रैल को गर्मी चाहे कितनी भी हो, आपको वोट डालने जरूर निकला होगा। मोदी ने कहा, ‘आप सब मेरे साथ बोलिए विकसित भारत के लिए 400 पार। युवाओं के अवसर के लिए 400 पार। नारी सशक्तीकरण के लिए 400 पार। भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने के लिए 400 पार। ये मेरा पर्सनल काम है, चुनाववाला नहीं है। आप घर-घर जाना कहना कि तुम्हारे मोदी मेरठ आये थे और आपको प्रणाम भेजा है।’

देश का हिस्सा दूसरे को सौंपनेवाले मां भारती का हित नहीं सोच सकते

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेरठ की धरती से रविवार को कहा कि उनकी सरकार न केवल भ्रष्टाचार मिटा रही है, बल्कि भ्रष्टाचारियों द्वारा लूटे गये धन को लौट रही है। अब तक प्रवर्तन निदेशालय 17 हजार करोड़ की सम्पत्ति जब्त कर चुका है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों पर यह कार्रवाई रुकनेवाली नहीं है और उन्हें जनता का धन लौटना होगा।

कच्चाथीवू द्वीप का मुद्दा उठाते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गलती की कीमत देश के मछुआरों को चुकानी पड़ रही है। इसके चलते द्वीप की तरफ जानेवाले मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया जाता है। वहीं, तमिलनाडु में सरकार चला रही द्रमुक ने इस मुद्दे पर मुंह पर ताला लगाया हुआ है। उन्होंने कहा कि देश का टुकड़ा कर दूसरे को सौंप देने वाले मां भारती के हित के बारे में नहीं सोच सकते।

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर उनका अपमान करने का आरोप लगाया। उनके पोते जयंत चौधरी को संसद में बोलने नहीं देने पर उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने जयंत को छोटा भाई कह कर सम्बोधित किया और कहा कि जब वह अपने नेता चौधरी चरण सिंह के बारे में बोल रहे थे, तो विपक्ष ने उनकी आवाज को रोकने का प्रयास किया, उन्हें अपमानित करने का प्रयास किया। इसके लिए विपक्ष के नेताओं को किसानों से माफी मांगनी चाहिए।

भाजपा के वरिष्ठ नेता मोदी ने गन्ना किसानों की आर्थिक स्थिति में पिछले 10 सालों में आये सुधार का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अब गन्ना किसानों के साथ हेरा-फेरी बंद हो गयी है। उनकी सरकार की मंशा गन्ने को केवल चीनी गुड़ तक सीमित रखने की नहीं, बल्कि उससे ईंधन बनाने की भी है। देश में अब 500 करोड़ लीटर इथेनॉल बनाया जाता है। इससे किसानों के खाते में 70 हजार करोड़ रुपये गये हैं। जबकि, इससे पहले चीनी मिलों पर उनका बकाया रहता था। मोदी सरकार देश में सबसे बड़ी भंडारण योजना चल रही है, श्री अन्न जैसे विकल्प पैदा कर रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने मेरठ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा-नीत एनडीए के उम्मीदवारों अरुण गोविल, राजकुमार सांगवान, संजीव बालियान, चंदन और प्रदीप चौधरी को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मेरठ क्षेत्र के लिए उनकी सरकार ने कई विकास कार्य किये हैं। पहला “नमो भारत” कॉरिडोर मेरठ को मिला, मेट्रो पर काम चल रहा है। मेजर ध्यानचंद यूनिवर्सिटी बनायी जा रही है। इन सब कार्यों से क्षेत्र में बड़े स्तर पर रोजगार पैदा हो रहे हैं। उन्होंने 19 एवं 26 अप्रैल को इस क्षेत्र में होनेवाले मतदान में लोगों से बढ़-चढ़ कर एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील की।

Share this:




Related Updates


Latest Updates