– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

मां, माटी, मानुष का अपमान कर रही तृणमूल कांग्रेस 

cee6c91f 01e3 43c6 8724 7a3a81e138ba

Share this:

Kolkata news, West Bengal news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल दौरे के दूसरे दिन शनिवार को नदिया जिले के कृष्णानगर में रोड शो और जनसभा की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। मोदी ने कहा, “तृणमूल ने मां, माटी और मानुष का नारा लगा कर इसका अपमान किया। संदेशखाली की बहनें इंसाफ की गुहार लगाती रहीं, लेकिन तृणमूल सरकार ने उनकी एक नहीं सुनी। बंगाल में पुलिस नहीं, बल्कि अपराधी तय करते हैं कि उन्हें कब गिरफ्तार होना है और कब सरेंडर करना है। बंगाल की नारी शक्ति जब दुर्गा का रूप लेकर खड़ी हो गयीं  तब सरकार को उनके सामने झुकना पड़ा।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “तृणमूल को बंगाल की जनता ने बार-बार जनादेश दिया गया, लेकिन वह अत्याचार का पर्याय बन गयी है। वह विकास को नहीं, परिवारवाद और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती है। तृणमूल बंगाल के लोगों को गरीब बनाये रखना चाहती है, ताकि उनकी राजनीति और खेल चलता रहे। मोदी ने पश्चिम बंगाल को पहला एम्स देने की गांरटी दी थी और मोदी की गारंटी का मतलब गारंटी की भी गारंटी। नादिया जिले में कुछ दिनों पहले ही एम्स का लोकार्पण किया है। पश्चिम बंगाल सरकार को एम्स बनने से परेशानी है। तृणमूल सरकार तो केन्द्र की योजनाओं को लागू नहीं होने देती है। बंगाल में सुधार के लिए केन्द्र सरकार निरंतर काम कर रही है।”

मुख्यमंत्री बनर्जी पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”तृणमूल ने बंगाल को इस तरह से बदनाम किया है कि वह हर स्कीम को स्कैम में बदल देती है।” केन्द्रीय योजनाओं का नाम बदल कर बंगाल में चलाने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ये लोग केन्द्र सरकार की योजनाओं पर अपना स्टीकर लगाते हैं। ये लोग गरीबों की योजनाओं को भी नहीं छोड़ते। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में बदलाव की शुरुआत आप लोगों को इसी लोकसभा चुनाव से करनी होगी।

बंगाल के कृष्णानगर में प्रधानमंत्री ने 15 हजार करोड़ की परियोजनाएं देश को समर्पित कीं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल दौरे के दूसरे दिन शनिवार को नदिया जिले के कृष्णानगर में 15 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं को देश को समर्पित किया। इस कार्यक्रम के दौरान मोदी ने कहा कि आज के समय में केन्द्र सरकार ने पहले की तुलना में दोगुने से ज्यादा का फंड अलॉट किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज पश्चिम बंगाल को विकसित राज्य बनाने के लिए हम एक और कदम उठा रहे हैं। आज मुझे 15 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य मिला है। बिजली, सड़क, रेल की बेहतर सुविधाएं आपके जीवन को आसान बनायेंगी। इन विकास कार्यों से पश्चिम बंगाल के आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

पीएम मोदी के साथ कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी की उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी शुक्रवार से ही पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। पहले दिन पीएम ने हुगली जिले के आरामबाग में 7200 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था। इसके बाद एक जनसभा के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पार्टी का हमला बोला था।

Share this:




Related Updates


Latest Updates