Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

WESTBENGAL :  जंगल महल क्षेत्र में माओवादी हमले की आशंका, पुलिस अलर्ट

WESTBENGAL :  जंगल महल क्षेत्र में माओवादी हमले की आशंका, पुलिस अलर्ट

Share this:

कई वर्षों तक नक्सल आंदोलन से प्रभावित रह चुके पश्चिम बंगाल के जंगलमहल क्षेत्र में एक बार फिर माओवादी गतिविधियां बढ़ने लगी हैं। माओवादियों की सक्रियता और संभावित हमले को लेकर यहां अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिम बंगाल पुलिस सूत्रों ने भी इस बात की पुष्टि की है। बताया गया है कि गत रविवार को ही राज्य पुलिस के महानिदेशक आईपीएस मनोज मालवीय यहां पहुंचे थे। उन्होंने बांकुड़ा और पुरुलिया के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की थी। मूल रूप से बांकुड़ा जिले के माओवादी प्रभावित रानीबांध, रायपुर, बारीकुल, सारंगा और सिमलापाल थाने को सतर्क किया गया है। इन पांच थाना क्षेत्रों में विशेष तौर पर नाका चेकिंग अभियान और पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गई है। जंगल महल के पूरे क्षेत्र पर पुलिस विशेष तौर पर नजर रखी है और किसी भी संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ करने का निर्देश दिया गया है।

इलाके में चलाया जाएगा जांच अभियान

आपको बता दें कि ये जिले पूर्व में बड़े पैमाने पर माओवाद प्रभावित रहे हैं और यहां हिंसक हमलों की कई बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं। हाल के दौर में यहां एक बार फिर माओवादियों की सक्रियता देखी गई है इसलिए सतर्कता बरतते हुए जांच पड़ताल अभियान चलाया जाएगा। जिला पुलिस सूत्रों के अनुसार यहां झारखंड और ओडिशा से भी माओवादियों ने एंट्री की है इसलिए विशेष तौर पर नजर रखी जा रही है।

Share this: