झारखंड में आज दिन में राहत, रात में भी कम बढ़ेगी ठंड

Weather Latest Update: झारखंड में ठंड बढ़ रही है. गुरुवार को सूर्योदय 6 बज कर 25 मिनट पर हुआ. सूर्यास्त का वक्त शाम के 5 बज कर 4 मिनट पर है.
सुबह 9.30 बजे तक का अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस है.
मौसम साफ रहेगा.
वर्षा की कोई संभावना नहीं है.
बादल छाने की कोई उम्मीद नहीं है.
अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है.
न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेलिस्यस के आस-पास रहने का अनुमान है..
आर्द्रता 31 प्रतिशत है.
हवा की रफ्तार 4 किलोमीटर प्रति घंटा है.
हवा की डिग्री 325 है.
हवा की दिशा नॉर्थ-वेस्ट की तरफ है.
क्लाउड कवर 0 है.
दृश्यता 11 किलोमीटर है.
कुल मिलाकर, ठंड है. शाम में ठंड बढ़ेगी. इनर, जैकेट, मफलर या टोपी जरूर लगाएं. जूते पहनें. नौकरीपेशा हैं तो विशेष तौर पर सावधान रहें. दिन-रात आसमान साफ रहेगा. मौसम में फिलहाल इतना ही. बाकी खबरों के लिए आप पढ़ते रहें samacharsamrat.com