– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Entertainmet : सारा अली खान का खुलासा, पिता सिर्फ गालियां देते हैं और मां चलाती थीं…

sara

Share this:

Entertainment: Sara Ali Khan reveals, father only abuses and mother used to drive… , Bollywood news, Bollywood update, Bollywood movie, Bollywood actress Sara Ali Khan, Mumbai update, Mumbai news : बॉलीवुड की बिंदास अभिनेत्री और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। इंटरनेट मीडिया पर भी वह काफी सक्रिय रहती हैं और अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा करती हैं, जो फैंस को काफी पसंद आती हैं। ऐसे में सारा की फैन फालोइंग फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया के कारण है। सारा अली किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपने विचार व्यक्त करती हैं। यहां तक कि अपने माता- पिता और उनके तलाक के बारे में भी सारा पूर्व में खुलकर बातें कर चुकी हैं। सैफ से अलग होने के बाद अमृता सिंह ने ही दोनों बच्चों की परवरिश की। ऐसे में सारा अपनी मां के बेहद नजदीक हैं। 

माता-पिता को बुरा इंसान मानती थी सारा

अभी हाल ही में उन्होंने एक और खुलासा किया है, जिसमें उन्होंने यह बताया है कि  वह अपने माता- पिता के बारे में क्या सोचती थीं। बचपन से ही सारा अली खान को लगता था कि उनके पिता सैफ अली केवल गालियां देते हैं और मां अमृता एक पोर्न साइट चलाती हैं। उन्हें लगता था कि सैफ और अमृता असल जिंदगी में बुरे इंसान हैं। क्योंकि उनके पापा गंदी-गंदी गालियां भी देते थे। सारा ने यह भी बताया है कि वह आखिर अपने माता- पिता के बारे में ऐसा क्यों सोचती थीं।  

रिल लाइफ और रियल लाइफ में फर्क होता है

असल में सारा ने बचपन में अपने पिता की फिल्म ‘ओमकारा’ देखी थी। साल 2006 में आई इस फिल्म में सैफ ने लंगड़ा त्यागी नाम के खलनायक की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में सैफ के अलावा अजय देवगन, करीना कपूर खान, कोंकणा सेन शर्मा और विवेक ओबेराय नजर आए थे। वहीं इससे पहले साल 2005 में आई थ्रिलर फिल्म ‘कलयुग’ में अमृता सिंह, कुणाल खेमु के साथ कई कलाकार नजर आए थे।सारा ने बताया कि, ‘मुझे सिर्फ यह याद है कि बचपन मैंने ओमकारा और कलयुग देखी थी और मुझे लगने लगा था कि मेरे माता- पिता बहुत बुरे लोग हैं। उन्होंने कहा कि मैं सोचती थी कि अब्बा गलत भाषा का इस्तेमाल करते थे और मां पोर्न साइट चलाती है और यह बात उस वक्त बिल्कुल भी मजाकिया नहीं थीं’। लेकिन बाद में मुझे पता चला की मम्मी पापा ने तो फिल्म में ऐसी भूमिका निभाई थी। वास्तविक जीवन में वे बुरे नहीं है। मैंने फिल्म में उनके द्वारा किए गए अभिनय को ही सही मान लिया था। लेकिन बाद में मैं समझी कि रियल लाइफ और रियल लाइफ में फर्क होता है।

…तो मैं और भी हैरान रह गई थी

सारा ने आगे कहा कि, ‘एक ही साल में दोनों को बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल में नॉमिनेट किया गया था तो मैं और भी हैरान रह गई थी’। क्योंकि मैंने सोचा कि जो व्यक्ति इतना बड़ा है, उसको इतना बड़ा सम्मान कैसे मिल गया। लेकिन मुझे बाद में समझ आई की रिल लाइफ और रियल लाइफ में बहुत अंतर होता है। सारा ने कहा कि, ‘मैं हमेशा से अपनी ममा की बेटी रही हूं। मैं हमेशा से चीजों को ज्यादा जानने और हमेशा खुद को प्रेरित रहने की कोशिश करती हूं। यह सब गुण मैंने किसी ट्यूटर, घर या जिम ट्रेनर से नहीं सीखा है’।

Sara Ali Khan 2

Share this:




Related Updates


Latest Updates