Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

पानी के नीचे चलती है यह मेट्रो, बैठते ही खड़े हो जाएंगे रौंगटे, पर डरने की नहीं है बात, चलिए रोमांचक सफर पर 

पानी के नीचे चलती है यह मेट्रो, बैठते ही खड़े हो जाएंगे रौंगटे, पर डरने की नहीं है बात, चलिए रोमांचक सफर पर 

Share this:

Kolkata news : आज हम आपको एक ऐसे सफर पर लिए चलते हैं, जहां कुछ पल के लिए आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, परंतु मजा भी उतना ही आएगा। हम आपको लिए चलते हैं,पानी के अंदर चलने वाली भारत की पहली ट्रेन में। यह लंबी दूरी पर चलने वाली सामान्य ट्रेन नहीं, बल्कि कोलकाता में चलने वाली मेट्रो ट्रेन है। आइये चलें सफर पर…

ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर पर हावड़ा मैदान स्टेशन से हुगली नदी के नीचे दौड़ती है यह ट्रेन

आपको बता दें यह ट्रेन कोलकाता के ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर पर हावड़ा मैदान स्टेशन से चलती है। देश की इस पहली अंडर वाटर ट्रेन सर्विस का उद्घाटन पीएम मोदी ने इसी साल 15 मार्च को किया था। पानी के नीचे दौड़ने वाली इस ट्रेन के शुरू होने के साथ ही भारत ने तकनीक के मामले में एक और मील का पत्थर छू लिया था। यह अंडर-वाटर ट्रेन सेवा कोलकाता को दो हिस्सों में बांटने वाली हुगली नदी के नीचे से निकाली गई है। 

30 मीटर की गहराई पर ट्रैक, 45 सेकंड और 520 मीटर लंबी सुरंग 

नदी के नीचे करीब 30 मीटर गहराई में सुरंग तैयार की गई। फिर उसके बाद ट्रैक डालकर उसे ट्रेन चलने लायक बनाया गया। यह ट्रेन जैसे ही हुगली नदी के नीचे पहुंचती है तो सुरंग के चारों ओर से बह रहे पानी का प्रभाव साफ झलकने लगता है। नदी के नीचे यह ट्रेन 520 मीटर लंबी सुरंग को पार करती है, जिसे क्रॉस करने में लगभग 45 सेकंड का समय लगता है।

Share this: