Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Cricket: हार्दिक पांड्या सीधे आईपीएल में लेंगे एंट्री

Cricket: हार्दिक पांड्या सीधे आईपीएल में लेंगे एंट्री

Share this:

Cricketer Hardik Pandya, IPL cricket, Indian premier league, sports news, Mumbai news, New Delhi news, cricket news, BCCI news :  हार्दिक पांड्या अपनी चोट से उबरने के बाद अब सीधे आईपीएल ( IPL) में ही एंट्री करेंगे। हालांकि टी20 विश्व कप 2024 भले ही छह महीने दूर है लेकिन बीसीसीआई ( BCCI) ने अभी से संभावित कप्तान हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya) की फिटनेस पर काम शुरू कर दिया है। क्रिकेट विश्व कप 2023 में जब हार्दिक को चोट लगी तो दक्षिण अफ्रीका दौरे (South Africa tour) पर बीसीसीआई ने रोहित शर्मा से सफेद गेंद फॉर्मेट की कप्तानी संभालने को कहा था। लेकिन बात न बनने पर बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए अभी से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर फोक्स करना शुरू कर दिया है।

हार्दिक पहले से चोटों से परेशान रहे हैं

बता दें कि हार्दिक पहले से चोटों से परेशान रहे हैं, ऐसे में बीसीसीआई विशेष रूप से आलराऊंडर के लिए 18-सप्ताह का उच्च-प्रदर्शन कार्यक्रम पर काम कर रही है। एनसीए द्वारा तैयार किए गए कार्यक्रम में हार्दिक कार्डियो, शक्ति प्रशिक्षण, कार्यात्मक प्रशिक्षण और महत्वपूर्ण रूप से पर्याप्त आराम जैसे विभिन्न पहलुओं पर ध्यान देंगे। बीसीसीआई ने आगामी दो टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए यह रणनीति बनाई है। 2024 में विंडीज और अमेरिका में, जबकि 2026 में भारतीय धरती पर विश्व कप होना तय है। गौरतलब है कि बीसीसीआई और एनसीए द्वारा अपनाया गया यह कार्यक्रम नया नहीं है। इससे पहले जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी इस परीक्षा से गुजर चुके हैं। सूत्र बताते हैं कि हार्दिक पंड्या की वर्तमान चोट उनकी पिछली पीठ की चोट से संबंधित नहीं है, जिसके लिए 2019 में उन्होंने सर्जरी करवाई थी।

BCCI अब उनकी मुकम्मल फिटनेस पर काम कर रहा

हार्दिक ने अपनी वापसी के बाद से शानदार फिटनेस बनाए रखी थी और IPL में गुजरात टाइटन्स का नेतृत्व किया। उन्होंने अपनी टीम को खिताब भी दिलवाया। IPL 2023 में वह अपनी टीम को फाइनल तक भी लेकर गए। इसके अलावा श्रीलंका, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20ई सीरीज में भी उन्होंने टीम को लीड किया। हालांकि पहले संभावना थी कि हार्दिक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से वापसी होगी, अथवा श्रीलंका या अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज में लौट आएंगे। लेकिन ऐसा होता न देख BCCI अब उनकी मुकम्मल फिटनेस पर काम कर रहा है। यहां गौरतलब है कि टीम इंडिया ने जून 2022 से अब तक 55 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 38 में हार्दिक ने हिस्सा लिया। वनडे के 50 में से 23 मैच में वह खेले। आंकड़े बताते हैं कि हार्दिक टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक है। ऐसे में उनकी फिटनेस क्रिकेट अधिकारियों के लिए प्राथमिकता बन जाती है।

Share this: