Dinesh Karthik said goodbye to IPL and international cricket, Virat took care of the broken Karthik, Bengaluru cricket news, Bengaluru today’s top news, Dinesh Karthik cricketer : आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की हार के साथ ही उसके अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक बेहद निराश नजर आये। 38 साल के कार्तिक का ये अंतिम आईपीएल मैच था। इस सत्र में लगातार छह जीत के साथ आरसीबी प्लेआफ में पहुंची थी, पर एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स से हार के बाद उसका खिताब का सपना फिर टूट गया।
कार्तिक का आईपीएल करियर भी समाप्त
वहीं कार्तिक का आईपीएल करियर भी समाप्त हो गया। इस मैच में टीम की हार के बाद कार्तिक ने अपने दस्ताने उतारे और प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया जो पूरे सत्र में उनके योगदान के लिए सराहना करने के लिए खड़े थे। इस दौरान वह वह अपनी भावनाओं पर नियंत्रण का प्रयास करते दिखे। वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली ने उन्हें गले लगा लिया। कार्तिक ने अभी तक आईपीएल से अपने संन्यास की आधिकारिक घोषणा नहीं की है पर जिस प्रकार के उन्होंने संकेत दिए उससे साफ है कि ये उनका अंतिम सत्र था।
खिलाड़ियों ने गार्ड आफ आनर भी दिया
ड्रेसिंग रूम की ओर वापस जाते समय कार्तिक को आरसीबी के खिलाड़ियों ने गार्ड आफ आनर भी दिया। वह आरसीबी के लिए एक अहम खिलाड़ी थे। उन्होंने डेथ ओवर्स में गजब की बल्लेबाजी की। अंतिम मैचों में उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के कारण टीम को प्लेआफ में जगह मिली। अगर यह सत्र कार्तिक का अंतिम सीजन साबित होता है तो वह 257 मैचों में 4,842 रन बनाकर अपने आईपीएल करियर का समापन करेंगे, जिसमें 22 अर्धशतक शामिल हैं। अपने 17 साल के शानदार आईपीएल करियर में कार्तिक ने छह फ्रेंचाइजी के लिए खेला है। इसमें दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) पंजाब किंग्स मुंबई इंडियंस, गुजरात लायंस, कोलकाता नाइटराइडर्स और आरसीबी शामिल हैं।
कार्तिक साल 2008 से रहे हैं आईपीएल का हिस्सा
कार्तिक 2008 में आईपीएल शुरू होने के बाद से इसका अहम हिस्सा रहे हैं। उन्होंने इसके 17 सत्र में छह टीमों का प्रतिनिधित्व किया और 5000 से ज्यादा रन बनाये है। विकेट के पीछे भी उन्होंने 145 कैच लपकने के साथ 37 स्टंपिंग किये हैं। वह 2013 में आईपीएल चैम्पियन बनने वाली टीम मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। उन्होंने इस दौरान कई क्रम पर बल्लेबाजी की लेकिन आरसीबी के साथ पिछले तीन साल से फिनिशर की भूमिका में प्रभावशाली प्रदर्शन किया।