भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और सीएसके को 4 बार आईपीएल ट्रॉफी दिलाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी जर्सी का राज खोल दिया है। मालूम हो कि महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया में भी सात नंबर की जर्सी पहनते थे। वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए भी इसी नंबर की जर्सी पहने देखे जाते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स इन दिनों आईपीएल की तैयारी में जुटी हुई है। टीम के एक इवेंट के दौरान जब एक पत्रकार ने यह सवाल उनसे पूछा कि आप सात नंबर की जर्सी पहनकर ही क्यों मैदान में उतरते हैं, तो धौनी ने कहा कि इसका बहुत ही साधारण कारण है। कई लोग शुरुआत में सोचते थे कि 7 एक लकी नंबर है। लेकिन मैंने ये नंबर एक सिंपल कारण से चुना है। मेरा जन्म 7 जुलाई को हुआ था। 7वां दिन और 7वां महीना होने के कारण मैंने यह नंबर चुना। दूसरी और चीजों के बारे में सोचने और कौन सा नंबर अच्छा होगा,उसके बदले मैंने अपने जन्मदिन को ही जर्सी के नंबर के लिए चुन लिया।
7 नंबर न्यूट्रल नंबर है
धोनी ने कहा कि शुरुआती दिनों में कई लोग मानते थे कि 7 एक न्यूट्रल नंबर है और यदि यह काम नहीं करेगा तो हमारे खिलाफ भी नहीं जाएगा। लेकिन यह सोच कर मैंने सात नंबर को नहीं चुना। क्योंकि मैं अंधविश्वासी नहीं हूं। लेकिन एक बात मैं बता देता हूं नंबर 7 मेरे दिल के हमेशा करीब रहा है। मेरा जन्म सातवें महीने में 7 तारीख को हुआ है। शायद इसलिए ऐसा है। मैं शुरुआती दिनों से ही आठ नंबर को बेहद पसंद करता हूं।
आईपीएल का उदघाटन मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 26 मार्च को
आईपीएल 15 वे सीजन की तैयारी में जुटी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी ने कहा कि इस बार भी वह खिताब जीतने के लिए एड़ी से चोटी का दम लगा देंगे।
धौनी ने साफ किया कि इसके पीछे उनका कोई अंधविश्वास नहीं है। मालूम हो कि आईपीएल 15 वें सीजन का उद्घाटन मुकाबला 26 मार्च को सीएसके ही खेलेगी। 26 मार्च को 2 बार आइपीएल खिताब जीत चुकी कोलकाता नाइटराइडर्स से धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स भिड़ेगी। सीएसके की टीम मुंबई के बाद सर्वाधिक 4 आइपीएल का खिताब जीतने वाली टीम है। चेन्नई सुपर किंग्स 2010, 2011, 2018 और 2021 में आइपीएल चैंपियन बनी थी।
कई पुराने खिलाड़ी नहीं दिखेंगे टीम में
इस बार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में सबसे अनुभवी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस नहीं होंगे। मालूम हो कि इस बल्लेबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सीएसके इस बार शुरुआत के कुछ मैचों में दीपक चाहर को भी मिस करेगी, जो चोट के कारण अभी आराम फरमा रहे हैं। इस टीम के लिए कई उपयोगी पारी खेलने वाले सुरेश रैना भी अब अलग भूमिका में नजर आएंगे। इस बार वह भी चेन्नई के साथ नहीं दिखेंगे।