– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

रोड बनाने में ऐसी गलती कि 50 हजार से अधिक की आबादी तरस रही पानी को 

e7300fd1 a01a 496e b941 aa337cdbaefd

Share this:

Jharkhand Update News, Ranchi, Elevated Road, Main Water Supply Pipe Damaged : विकास लोगों के लिए होता और लोग जब किसी विकास की प्रक्रिया की गलती के कारण प्रभावित होने लगें तो ऐसे काम करने वालों को तत्काल कार्रवाई के दायरे में लाया जाना चाहिए। ऐसा ही मामला झारखंड की राजधानी रांची में देखने में आ रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, सिरमटाेली एलिवेटेड राेड बना रही एलएंडटी कंपनी ने सिरमटोली व अनंतपुर में जलापूर्ति पाइपलाइन में छेद कर दिया है। इस कारण लाखाें गैलन पानी राेड पर बह गया। पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हाेने से बूटी से सिरमटोली जलमीनार काे मिलने वाला पानी पिछले तीन दिनाें से बंद है। डिस्ट्रीब्यूशन लाइन भी टूटने से करीब 10 मुहल्लाें में 50 हजार से अधिक आबादी काे पानी नहीं मिल रहा है।

विभागीय कोआर्डिनेशन में कमी

पेयजल विभाग के इंजीनियराें ने कई बार पथ निर्माण प्रमंडल के इंजीनियर और संबंधित एजेंसी काे पत्र भेजकर सड़क खोदने से पूर्व सूचना देने का आग्रह किया, लेकिन न ताे आरसीडी ने सूचना दी, न ही काम करने वाली काेई एजेंसी ने। इसका खामियाजा आम लाेग भुगत रहे हैं। भीषण गर्मी में भी लाेगाें काे पानी के लिए नगर निगम के टैंकर का इंतजार करना पड़ रहा है।

बोरवेल के पानी से काम चला रहे लोग

सिरमटाेली, पीपी कंपाउंड, स्टेशन राेड, पुल टाेली, पटेल कंपाउंड, अशाेक विहार एक्सटेंशन, एजी काॅलाेनी सहित अन्य क्षेत्राें में जलापूर्ति पूरी तरह ठप हाे गई है। बाेरवेल के पानी से किसी तरह लाेग काम चला रहे हैं। पीने के लिए पानी का जार खरीद रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गाें काे हाे रहे हैं,क्याेंकि उन्हें दूसरे के घर से बाल्टी में पानी भरकर लाना पड़ रहा है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates