– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

द्वारका के ओखा से पकड़ी गयी संदिग्ध बोट, 03 ईरानी और 02 भारतीय गिरफ्तार, सेटेलाइट फोन बरामद

d9be621d 476b 499a a83c 3c174220b151

Share this:

Dawarika news, national news : देवभूमि द्वारका जिले के ओखा के समीप पुलिस ने एक संदिग्ध बोट के साथ 04 लोगों को पकड़ा है। एक अन्य व्यक्ति को भी पकड़ा गया है, जो इन्हें रिसीव करने राजकोट से ओखा आया था। पकड़े गये लोगों में 03 ईरानी नागरिक और 02 भारतीय शामिल हैं। स्थानीय पुलिस के साथ विभिन्न एजेंसियां भी पकड़े गये लोगों से पूछताछ में जुट गयी है। ओखा पुलिस के अनुसार पुलिस ने एक संदिग्ध बोट के साथ 03 ईरानी नागरिकों और एक भारतीय को पकड़ा है। इन लोगों के समुद्र के रास्ते ईरान से भारत आने की आशंका है। बोट से एक सेटेलाइट फोन भी बरामद किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि तमिलनाडु का युवक ईरान में नौकरी करता था। उसका पासपोर्ट उसके मालिक ने जब्त कर लिया था। इसके बाद वह भारत भाग कर आना चाहता था, इसलिए उसने भारत आने के लिए ईरानी बोट की मदद ली।

33d0db39 e4fc 4559 8260 30f8734b38ce 1

ईरान में उसका भाई भी काम करता था। उसके पास पासपोर्ट था, इसलिए वह राजकोट आया और बाद में ईरानी बोट के जरिये भारत पहुंचे भाई को लेने ओखा आया था। पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया है। पकड़े गये पांचों युवकों से सरकार की विभिन्न एजेंसियां भी पूछताछ कर रही हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार जब्त सेटेलाइट फोन से बातचीत और फ्रिक्वेंसी के आधार पर बोट में सवार लोगों के ईरान और अन्य देशों से बातचीत की पुष्टि हुई है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates