– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

ग्रामीणों को राज्य के सर्वांगीण विकास का हिस्सा बनाने के लिए मानकों की तय हो प्राथमिकता : के श्रीनिवासन

IMG 20240315 WA0010

Share this:

Breaking news, Ranchi news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand update : बिरसा हरित ग्राम योजना के निमित्त शुक्रवार को विभागीय सभागार में आगामी वित्तीय वर्ष 2024- 25 के सफल क्रियान्वयन को लेकर राज्य के सभी उप विकास आयुक्तों एवं परियोजना पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गयी। ग्रामीण विकास सचिव के. श्रीनिवासन ने कहा कि ग्रामीणों को राज्य का सर्वांगीण विकास का हिस्सा बनाने के लिए कई मानकों को तय करना है। सभी सदस्यों का सुझाव इसमें महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। हमें मिल कर योजनाबद्ध तरीके से विकास की मुख्यधारा से ग्रामीण समुदाय को जोड़ना है। 

बिरसा हरित ग्राम योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने योजना के अंतर्गत लाभुकों के चयन/स्वीकृति की विस्तार से जानकारी ली। योजना के तहत अब तक जिले में कार्यान्वित की गयी प्रगति की समीक्षा की। जिले में पौधारोपण के लिए पौधों की आपूर्ति व वर्तमान में कार्य प्रगति पर विचार-विमर्श किया गया। 

बैठक में श्रीनिवासन ने सभी डीडीसी को निर्देश दिया कि प्रखंडवार/ पंचायतवार पौधारोपण के निर्धारित लक्ष्य को निश्चित रूप से पूरा करें। साथ ही, उन्होंने खराब प्रदर्शन करनेवाले जिलों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। कार्य में दक्षता हेतु प्रशिक्षण अति महत्त्वपूर्ण है। प्रशिक्षण से कार्य करने की क्षमता विकसित होगी और अच्छे से हम अपने दायित्वों को पूरा कर सकेंगे। 

सचिव ने प्रशिक्षुओं से कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना के लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें। । उन्होंने शतप्रतिशत सीपीटी(पशु रोधक खाई) का कार्य करने का निर्देश दिया। सचिव ने  मिश्रित बागवानी द्वारा आम जनों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वितीय वर्ष 2024-25 में मिश्रित बागवानी के तहत किसानों को आम, नीबू, अमरूद एवं इमारती पौधा लगवाने के लिए प्रेरित करें, ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारा जा सके।

 बैठक में मनरेगा आयुक्त ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है। इस बार आम की बागवानी के अलावा अन्य फलदार पौधों जैसे- अमरूद, निम्बू,  नासपाती, शरीफा, बेर, कटहल, सहजन इत्यादि की बागवानी को भी बढ़ावा देना है। साथ ही, उन्होंने मिश्रित फलदार पौधों की बागवानी को प्रोत्साहित करने पर बल दिया। मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार हो रहा है, जो आनेवाले समय में ग्रामीणों की आय का अतिरिक्त माध्यम साबित होगा।

बैठक में मनरेगा आयुक्त ने बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध किये गये कार्यों एवं योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु कई महत्त्वपूर्ण बिन्दुओं की जानकारी का प्रस्तुतीकरण के माध्यम जानकारी दी।

बैठक में संयुक्त सचिव, ग्रामीण विकास विभाग अरुण कुमार सिंह, सहित अन्य पदाधिकारीगण बैठक उपस्थित थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates