होम

वीडियो

वेब स्टोरी

नेताजी के अवशेषों को जापान से वापस लाने के लिए पीएम से अपील, राहुल व खड़गे को बोस ने लिखा पत्र

Bose

Share this:

Kolkata News : प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस के भतीजे चंद्र कुमार बोस ने मंगलवार को कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से जापान के टोक्यो स्थित रेनकोजी मंदिर से नेताजी के अवशेष वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील करने का आग्रह किया।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे अलग-अलग पत्रों में बोस ने इस मामले में हस्तक्षेप कर केन्द्र सरकार से अपील करने का आग्रह किया। बोस ने इन दोनों नेताओं से प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अवशेषों को टोक्यो से भारत लाने की प्रक्रिया में तेजी लाने की अपील करने को कहा।

…ताकि “नेताजी के बारे में झूठे आख्यान” समाप्त हो

पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष बोस ने रविवार को इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी को भी पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने लिखा, “मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि नेताजी के अवशेषों को रेनकोजी से 18 अगस्त 2024 तक भारत वापस लाया जाए।” बोस ने यह भी मांग की थी कि इस मुद्दे पर केंद्र सरकार का एक “अंतिम बयान” जारी किया जाए ताकि “नेताजी के बारे में झूठे आख्यान” समाप्त हो सकें।

Share this:




Related Updates


Latest Updates