होम

वीडियो

वेब स्टोरी

सीबीआई ने रिश्वतखोरी के आरोप में चार आरोपितों को किया गिरफ्तार

IMG 20240802 103535

Share this:

New Delhi news : केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वतखोरी के दो अलग-अलग मामलों में उत्तरी नगर निगम के बेलदार, मेट व नांगलोई के उप-रजिस्ट्रार कार्यालय के दो दलालों सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सीबीआई के मुताबिक यह गिरफ्तारी शिकायतकर्ता से क्रमश: 65,000 रुपये और 25,000 रुपये की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए की गयी है।

सीबीआई के मुताबिक उत्तरी नगर निगम के आरोपित बेलदार राजकुमार के खिलाफ इस आरोप में मामला दर्ज किया गया था कि आरोपित ने निहाल विहार, शाहदरा नॉर्थ में अपने घर के निर्माण की अनुमति देने के लिए शिकायतकर्ता से 70,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। बातचीत के बाद आरोपित 65 हजार रुपये की रिश्वत लेने को तैयार हो गया था।

रंगे हाथ सीबीआई ने दबोचा 

सीबीआई ने जाल बिछाया और शिकायतकर्ता से 65,000 रुपये की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए उत्तरी एमसीडी आरोपित बेलदार राजकुमार और मेट अजय कुमार गोस्वामी को रंगे हाथों पकड़ लिया। सीबीआई के मुताबिक दूसरा मामला सीबीआई द्वारा उप-रजिस्ट्रार नांगलोई दिल्ली के कार्यालय में काम करनेवाले एक आरोपित दलाल किशन राणा उर्फ पवन राणा के खिलाफ दर्ज किया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि आरोपित ने उप-रजिस्ट्रार पर अपने व्यक्तिगत प्रभाव का प्रयोग करके उपहार विलेख के निष्पादन की सुविधा के लिए शिकायतकर्ता से 30,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। बातचीत के बाद आरोपित 25 हजार रुपये की रिश्वत लेने को तैयार हो गया। सीबीआई ने रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए आरोपित दलाल किशन राणा उर्फ पवन राणा को एक अन्य दलाल भोला के साथ गिरफ्तार कर लिया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates