Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बरवाअड्डा में तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो ने ट्रक को मारी टक्कर, दो की मौत, तीन घायल

Share this:

रफ्तार का कहर मंगलवार को फिर दिखा। बरवाअड्डा  थाना क्षेत्र के लोहारबरवा  में आज तड़के 4 बजे के लगभग बिहार से पश्चिम बंगाल जा रही स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी।  इस घटना में स्कॉर्पियो पर सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 से अधिक लोग घायल  बताए जाते हैं. बरवाअड्डा  पुलिस सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया।  घायलों को धनबाद एसएनएमएमएमसीएच भेजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अधिक गति के कारण स्कार्पियो चालक ने अपना संतुलन खो दिया और खड़े ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे यह दुर्घटना हुई।

झारखंड और देश में क्या है सड़क हादसे का आंकड़ा

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक दुनिया भर में सड़क हादसों में मारे गए 10 लोगों में से कम से कम एक भारत से होता है। भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने पिछले साल रोड एक्सिडेंट्स इन इंडिया-2020 नामक एक रिपोर्ट जारी की थी। इसमें बताया गया है कि वर्ष 2020 में कुल 1,20,806 दुर्घटनाओं में से 43,412 राष्ट्रीय राजमार्गों पर, 30,171 राज्य राजमार्गों पर और 47,223 अन्य सड़कों पर हुईं।‌ वर्ष 2020 के दौरान राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सड़क हादसे में 1,31,714 लोगों की जान गई और 3,48,279 लोग घायल हुए। हर एक सौ सड़क हादसे में 36 लोगों की जान गई जो कि साल 2019 के 33 के मुकाबले कहीं अधिक है। इधर, झारखंड में वर्ष 2017 में 40 मौतें हुई थी। जबकि वर्ष 2018 में 72, वर्ष 2019 में 93, वर्ष 2020 में 119 और वर्ष 2021 में 132 मौतें सड़क हादसे में हुई हैं।

Share this: