– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

आपकी उम्मीदों, आकांक्षाओं और विश्वास को हम टूटने नहीं देंगे : चम्पाई सोरेन 

ce4e796c 6fc3 47df 9afc aaf48437306b

Share this:

दुमका जिला के जामा प्रखंड स्थित कमारदुधानी  में आयोजित अबुआ आवास योजना कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री

Ranchi news, Jharkhand news :  वर्ष 2027 तक झारखंड में हर किसी का अपना मकान का होगा। कोई भी व्यक्ति झुग्गी-झोपड़ी, टूटे-फूटे और जर्जर घर में रहने को मजबूर नहीं होगा। सभी को तीन कमरे का पक्का मकान मिलेगा। राज्य सरकार ने अपने बलबूते 20 लाख गरीब, जरूरतमंद और आवासविहीन लोगों के अपने आशियाना होने के सपने को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ा दिये हैं। मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन मंगलवार को दुमका जिले के जामा प्रखंड स्थित कमार दुधानी में आयोजित “अबुआ आवास योजना” कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने दुमका के 9827, जामताड़ा के 5711 और देवघर जिला के 9847 लाभुकों को अबुआ आवास का स्वीकृति पत्र प्रदान किया और उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से पहले क़िस्त की राशि के रूप में 76 करोड़ 15 लाख 50 हज़ार रुपये  हस्तांतरित किये।

योजना का गलत तरीके से लाभ लेनेवालों, बिचौलियों और इसमें संलिप्त कर्मियों पर होगी कार्रवाई

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अबुआ आवास योजना का गलत तरीके से लाभ लेनेवालों और बिचौलियों के साथ इसमें संलिप्त अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इस योजना के तहत गरीब, जरूरतमंद और आवास विहीन लोगों को पक्का मकान दिया जाना है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश है कि वे पूरी पारदर्शिता के साथ प्राथमिकता सूची के तहत लाभुकों को मकान स्वीकृत करने की कार्रवाई करें।

 आपके हर सुख -दुःख में सरकार आपके साथ

आपने इस सरकार को चुना है। यह आपकी सरकार है। ऐसे में आपकी उम्मीदों, आकांक्षाओं, अरमानों और विश्वास को हम टूटने नहीं देंगे। मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस राज्य में किसी से कोई भेदभाव नहीं होगा। हर किसी को पूरे मान-सम्मान के साथ उनका हक और अधिकार मिलेगा। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही अथवा कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

व्यवस्थाओं में हुआ है सुधार

मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यवस्थाओं में सुधार लाये बिना राज्य को आगे नहीं ले जा सकते हैं। इस बात को ध्यान में रख कर आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक और स्वास्थ्य समेत अन्य सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ और मजबूत करने का काम हो रहा है । पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन विपरीत परिस्थितियों के बीच भी अपने कुशल नेतृत्व में जिस तरह विकास को नया आयाम दे रहे थे, उसी को आगे बढ़ाने का काम हमारी सरकार कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की सोच एवं प्रतिबद्धता को दृष्टिगत रखते हुए हमारी सरकार योजनाओं को धरातल पर उतार रही है। विभिन्न माध्यमों से समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उन्हें सशक्त बना रहे हैं।

आदिवासी-मूलवासी, किसान-मजदूर समेत हर वर्ग एवं समुदाय के सशक्तीकरण पर जोर

मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी-मूलवासी, दलित,  पिछड़े, किसान-मजदूर, बुजुर्ग, दिव्यांग, महिला, बच्चे समेत हर वर्ग और तबके के सशक्तीकरण की दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है। सर्वजन पेंशन योजना के तहत सभी बुजुर्ग, महिला, दिव्यांग और विधवा को पेंशन मिल रही है। किसान सालों भर कृषि कार्य कर सकें, इसके लिए खेतों में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। इसके अलावा भी अनेक ऐसी योजनाएं हैं, जिनके जरिये लोगों को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। आप सरकार की योजनाओं से जुड़ें और राज्य के विकास में भागीदार बनें।

 बिना शिक्षा के समाज आगे नहीं बढ़ेगा 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है, क्योंकि बिना अच्छी शिक्षा के समाज आगे नहीं बढ़ सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिक तंगी की वजह से किसी भी बच्चे की पढ़ाई बाधित नहीं हो, इसकी व्यवस्था सरकार ने कर रखी है। छात्राओं के लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना है, वहीं प्रतियोगिता-परीक्षाओं की तैयारी से लेकर विभिन्न कोर्सेस को करने के लिए राज्य सरकार आर्थिक मदद दे रही है। छात्रवृत्ति की राशि में बढ़ोतरी की गयी है। गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षा ऋण दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, विदेश में उच्च शिक्षा के लिए भी शत-प्रतिशत स्कॉलरशिप सरकार दे रही है।

शहरों जैसी गांवों में भी सुविधाएं करा रहे उपलब्ध

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड ग्रामीण परिवेश वाला राज्य है। यहां के ज्यादातर ग्रामीण कृषि और मजदूरी पर निर्भर हैं। ऐसे में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए काम हो रहा है। शहरों के समांतर गांवों में भी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है।

 30 लाख उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली

मुखयमंत्री ने कहा कि सरकार ने अब 100 यूनिट के बजाय 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने का निर्णय लिया है। इससे 30 लाख बिजली उपभोक्ताओं को फायदा होगा। इसके साथ विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर करने तथा वंचित टोलों में बिजली पहुंचाने के काम में गति लायी जा रही है।

इस अवसर पर मंत्री सत्यानन्द भोक्ता, सांसद विजय हांसदा, विधायक नलिन सोरेन, डॉ. स्टीफन मरांडी, सीता सोरेन, प्रदीप कुमार यादव, बसंत सोरेन, इरफान अंसारी,  दिनेश विलियम मरांडी, जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव चंद्रशेखर सहित राज्य सरकार के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates