– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

West Bengal : सिलीगुड़ी में गैस कटर से ATM लूटने की कोशिश विफल, मशीन में लगी आग

0148d901 6f4b 49ef 88cb 61013389aef0

Share this:

Attempt to rob ATM with gas cutter fails in Siliguri, Siliguri News, West Bengal news, Bengal news, national news, National update : पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में मंगलवार की रात लुटेरों ने एक ऑटोमेटिड टेलर मशीन एटीएम को गैस कटर से काटकर लूटने का असफल प्रयास किया। लूट के क्रम में गैस कटर से एटीएम में आग लग गई। मामला की जानकारी पुलिस ने दी है।  पुलिस ने बताया कि यह वारदात शहर के मातिगाड़ा पुलिस थाना के शिव मंदिर में मंगलवार की देर रात लगभग ढाई बजे हुई। पुलिस ने बताया कि लुटेरों का एक गिरोह एक राष्ट्रीयकृत बैंक के एटीएम में घुस गया और लुटेरों ने शटर बंद कर गैस कटर की मदद से मशीन एटीएम को काटना शुरू कर दिया। 

लुटेरों की पुलिस से हुई झाड़, लेकिन भाग निकले

इस दौरान मशीन में आग लग गई। एटीएम काटने के दौरान ही गश्त कर रही एक पुलिस वैन वहां पहुंच गई। पुलिस लाइन को देखकर लुटेरे भागने लगे। पुलिस कर्मियों ने लुटेरों को दबोचने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस और लुटेरों के बीच झड़प भी हुई। और पुलिसकर्मियों ने लुटेरों को दबोचने का प्रयास किया, लेकिन लुटेरे भागने में सफल रहे। पुलिस के अनुसार मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कुछ देर बाद एटीएम में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन  एटीएम जलकर खाक हो गयी। एटीएम में कितनी नकदी थी, इसका आकलन किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates