– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

सावन माह में बाबा बैद्यनाथधाम के लिए हर दिन धनबाद से खुलेंगी 10 बसें

IMG 20220705 171239

Share this:

बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर में दो वर्षों के बाद इस वर्ष श्रावणी मेला आयोजित हो रहा है। बाबाधाम में 14 जुलाई से श्रावणी मेला की शुरुआत हो रही है। इस सावन बाबाधाम में जल चढ़ाने को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इसको लेकर धनबाद परिवहन सेक्टर भी तैयार है। इस वर्ष धनबाद बस स्टैंड से प्रतिदिन 10-12 बसें चलाई जाएंगी, जबकि प्रत्येक रविवार को 15 से 20 बसों के परिचालन की तैयारी है।

सुल्तानगंज के लिए सावन में चलाई जाती हैं सीधी बसें

सावन में धनबाद से सुल्तानगंज के लिए सीधी बसें चलाई जाती हैं। बस संचालकों को भी सावन को बेसब्री से इंतजार होता है। पिछले दो वर्षों से कोरोना के कारण श्रावणी मेला नहीं लगने से बस संचालकों में मायूसी थी। लेकिन इस वर्ष बस संचालन से लेकर चालक और कंडक्टर तक उत्साहित हैं। सावन में पूरा बस स्टैंड केसरिया रंग से रंग जाता है। कई रूट की बसें कम करके सुलतानगंज को चलाई जाती है। यहां से जल लेकर शिव भक्त या तो पैदल बाबा धाम को जाते हैं, या फिर बस से बाबा की नगरी पहुंचते हैं।

बढ़े हुए भाड़े के साथ होगा सफर

बस ओनर्स एसोसिएशन के संजय सिंह ने बताया कि श्रवाणी मेले के लिए बसों के परिचालन को लेकर बस स्टैंड में बैठक की गई। बसों की संख्या से लेकर भाड़े तक की चर्चा हुई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रतिदिन औसतन 10 से 12 गाड़ी सुलतानगंज को चलेगी। रविवार को बसों की संख्या बढ़ाकर 15 से 20 कर दी जाएगी। संजय सिंह ने बताया कि बाबा धाम जाने वाले जितने भी लोग आएंगे, उन्हें सुल्तानगंज पहुंचाया जाएगा। बस स्टैंड से कोई निराश नहीं लौटेगा। बताया कि इस वर्ष भाड़े में भी बढ़ोतरी की गई है। नन एसी बस का भाड़ा 500 रुपए होगा जबकि एसी बसों के लिए 600 रुपए भाड़ा तय किया गया है। दो वर्ष पूर्व सुलतानगंज का भाड़ा नन एसी में 300 रुपए था।

Share this:




Related Updates


Latest Updates