Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने डिप्रेशन झेलते हुए एक्टिंग में किया कमाल, आप भी जानिए…

बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने डिप्रेशन झेलते हुए एक्टिंग में किया कमाल, आप भी जानिए…

Share this:

Mumbai news, Bollywood news : अगर हम बॉलीवुड की आज की अभिनेत्रियों की चर्चा करें तो उसमें दीपिका पादुकोण की चर्चा ना करना बेमानी होगी। यह ठीक है कि आज उनके पास फिल्मों की कमी है। आज वह एक्टर रणवीर सिंह की पत्नी हैं और एक बेबी की मां भी। लेकिन, उनकी जिंदगी के ऐसे पहलू हैं, जिन्हें जानकर आप चौंक जाएंगे। वह दुनिया के जाने-माने बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं और बचपन में वह अच्छी बैडमिंटन खिलाड़ी भी रही हैं। बेशक 25 और 39 साल की आयु की दीपिका में अंतर है। लेकिन, उनकी कला पहले जैसी आज भी सशक्त और जीवंत है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस अभिनेत्री ने अपने जीवन में गंभीर डिप्रेशन को झेलते हुए अपनी एक्टिंग को मांजा, संवारा और अपनी कामयाबी साबित की। इस अभिनेत्री की दूसरी खासियत है उसका बोल्डनेस। कहा जाता है कि एक बार एक गलत शख्स को उसने बीच सड़क पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था।

डिप्रेशन से लड़ने वालों के लिए बनाया फाउंडेशन

दीपिका ने यह बात एक रियलिटी शो के दौरान कही थी। आज वो 39 साल की हो गई हैं। जन्मदिन पर जानते है कि एक्ट्रेस ने डिप्रेशन से बाहर निकलने के लिए क्या किया।

एक बातचीत के दौरान इस अभिनेत्री ने अपने डिप्रेशन की स्थिति का विस्तार से जिक्र किया था और उसके बाद ‘द लिव लव लाफ फाउंडेशन’ की शुरुआत के पीछे उनकी क्या सोच रही है, इसकी जानकारी दी थी। दीपिका पादुकोण ‘द लिव लव लाफ फाउंडेशन’ के जरिए जहां डिप्रेशन के प्रति लोगों को जागरूक कर रही हैं, वहीं उन्होंने महाराष्ट्र के अम्बेगांव को गोद लिया है। दीपिका उस गांव की बिजली और पानी की जरूरतों का खर्च उठाती हैं। यह दीपिका की समाज सेवा का अटूट उदाहरण है।

वेरी हाइलाइटेड फिल्मी करियर

फिल्मी करियर की चर्चा करें तो दीपिका पादुकोण ‘ओम शांति ओम’ के बजाय संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ से करियर शुरू करने वाली थीं। फ‍िल्‍म को लेकर उनकी बातचीत भी हो गई थी। बाद में भंसाली ने दीपिका पादुकोण की बजाय सोनम कपूर को मौका दिया। ‘सांवरिया’ और दिल्ली’ओम शांति ओम’ 2007 में एक दिन रिलीज हुई थी। जहां ओम शांति ओम बॉक्स ऑफिस पर हिट रही, वहीं सांवरिया संजय लीला भंसाली के करियर की फ्लॉप फिल्म साबित हुई। इसके बाद से दीपिका का कैरियर चमक उठा। ‘गोलियों की रासलीला – रामलीला’ के बाद दीपिका पादुकोण ने संजय लीला भंसाली के साथ ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। दोनों फिल्मों को सामाजिक रूप से कुछ संगठनों और लोगों ने विवाद का विषय बनाया और इसके बाद दीपिका का कैरियर वास्तव में और आगे बढ़ा। दीपिका  की आने वाली फिल्मों में पठान 2, फाइटर 2, ब्रह्मास्त्र 2, ‘कल्कि 2898 एडी’ के दूसरे पार्ट के अलावा वे द इंटर्न प्रमुख हैं।

Share this:

Latest Updates