Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 8, 2025 🕒 6:39 PM

BIHAR : राजधानी पटना में जदयू नेता की गोली मारकर हत्‍या, चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद मिली थी हत्‍या की धमकी

BIHAR : राजधानी पटना में जदयू नेता की गोली मारकर हत्‍या, चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद मिली थी हत्‍या की धमकी

Share this:

राजधानी पटना के दानापुर में सोमवार की देर शाम दानापुर में नगर परिषद उपाध्‍यक्ष और जदयू के प्रदेश सचिव दीपक कुमार मेहता की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। अपराधियों ने उन्‍हें कम से कम पांच गोलियां मारीं। इस मामले में मृतक के स्‍वजन एक स्‍थानीय गुंडे के साथ एक विधायक का भी नाम ले रहे हैं। दीपक मेहता दानापुर से अगला विधानसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इस एलान के बाद उन्‍हें धमकी भी मिली थी।

सिर, पेट और फेफड़े में लगी थीं गोलियां

दीपक को सिर में एक और पेट और फेफड़े में दो-दो गोलियां लगी हैं। अस्‍पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि दीपक ने कुछ दिनों पहले होली मिलन समारोह कराया था। इसमें जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा और भारतीय जनता पार्टी के आरके सिन्‍हा शामिल हुए थे। उपेंद्र कुशवाहा से दीपक का नजदीकी रिश्‍ता था। वे उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी से भी जुड़े रहे थे।

धमकी मिलने के बाद ऊंची कराई थी चारदीवारी

मिली जानकारी के अनुसार दीपक ने जब दानापुर से विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया तो एक दबंग ने उन्‍हें धमकी दी थी। इसके बाद उन्‍होंने अपने घर की बाउंड्री को ऊंचा करवाया था। दानापुर के तकियापर इलाके में उनका डीके प्रापर्टी डीलर नाम से एक कार्यालय है। इस इलाके में हत्‍या के बाद काफी बवाल हो रहा है।

Share this:

Latest Updates