Dhanbad News : तीन बानधारी भक्त मंडल चिरकुंडा द्वारा दो दिवसीय श्याम अमृत महोत्सव को लेकर शनिवार की सुबह चिरकुंडा सोनारडंगाल के रेलवे साइडिंग लाइन के समीप स्थित प्रकृति फार्म (पुराना एफसीआई गोदाम) से भव्य निशान शोभा यात्रा का शुरुआत किया गया। महिलाए एव पुरुष अपने हाथों में निशान लिए श्री श्याम बाबा के भजन गाते नाचते पैदल नियामतपुर दादी श्याम पहुंचेंगे। जगह जगह भक्तों के लिए जलपान की व्यस्था की गई थी,जानकारी देते हुए मंडल के अनिल शर्मा ने बताया कि चिरकुंडा मंडल द्वारा दो दिवसीय 16 वां श्री श्याम महोत्सव आज 405 भव्य निशान शोभा यात्रा चिरकुंडा से पश्चिम बंगाल के नियामतपुर स्थित दादी श्याम मंदिर तक जाएगा वहीं 5 जनवरी रविवार की संध्या भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें नागपुर से कृष्ण प्रिया व जमशेदपुर से कृष्णा मूर्ति भजन गाकर श्री श्याम भक्त के श्रद्धालुओं को भाव विभोर करेगें जिसमें आप सभी श्याम भक्त सादर आमंत्रित है।
इस मौके पर चिरकुंडा मंडल के अजय शर्मा,संजय शर्मा, बुद्धराम शर्मा,धनंजय शर्मा,टिंका गाडिया,संदीप जिंदल,किट्टू सरदार,भोला सिंह,संदीप अग्रवाल,गप्पू शर्मा,संजय केजरीवाल,श्यामा सेन,मनोज हड्डा,विक्की अग्रवाल,छोटू अग्रवाल,संजय अग्रवाल,श्याम अग्रवाल,डब्लू बाउरी, अखिलेश्वर तिवारी शंभू केडिया,महादेव अग्रवाल सहित सैकड़ो की संख्या में महिलाए एव पुरुष उपस्थित थे।