डीएम ने कहा- बीमार था, बर्न इंजरी नहीं थी
सरकार ने जांच कमेटी बदली, लापता 7 बच्चे मिले
Jhansi news : झांसी अग्निकांड में रेस्क्यू किए गए एक और नवजात की मौत हो गई। हालांकि, डीएम अविनाश कुमार ने कहा कि नवजात की मौत बीमारी की वजह से हुई है। उसे बर्न इंजरी नहीं थी। इस बीच लापता 8 बच्चों में से 7 मिल गए हैं। सिर्फ 1 बच्चा अभी तक नहीं मिल पाया है।
इधर, अग्निकांड की पहली जांच रिपोर्ट अब 12 घंटे में नहीं आएगी। सरकार ने जांच के बीच में ही कमेटी बदल दी। पहले जांच की जिम्मेदारी झांसी के मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे को दी गई थी। अब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक किंजल सिंह को जांच सौंपी गई है।
मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे ने बताया कि उनकी अध्यक्षता में गठित जांच कमेटी रिपोर्ट नहीं देगी। उन्होंने शनिवार को पीड़ित परिवारों और हॉस्पिटल स्टाफ के बयान दर्ज किए थे। कमेटी क्यों बदली? इसे लेकर सरकार ने कोई जानकारी नहीं दी है। शनिवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने 3 स्तर पर जांच के निर्देश दिए थे। अब तीनों जांच के बाद ही पता चलेगा कि अग्निकांड का जिम्मेदार कौन है?