Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

आरजी कर घोटाला मामले में तीन स्थानों पर ईडी की छापेमारी

आरजी कर घोटाला मामले में तीन स्थानों पर ईडी की छापेमारी

Share this:

Kolkata news : आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने गुरुवार को कोलकाता में तीन स्थानों पर छापेमारी की। इनमें आरजी कर के पूर्व प्रधानाचार्य संदीप घोष के पैतृक निवास सहित अन्य स्थान शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, जिन तीन स्थानों पर छापेमारी की गयी, उनमें उत्तरी कोलकाता के न्यू टाउन स्थित संदीप घोष का पैतृक निवास, उत्तर कोलकाता के टाला इलाके में चंदन लौह का निवास और कालिंदी में एक केमिस्ट और ड्रगिस्ट की दुकान शामिल है। ईडी की तीनों टीमों को केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के जवानों द्वारा सुरक्षा प्रदान की गयी।

चंदन कैफेटेरिया को अवैध रूप से चलाया था

सूत्रों ने बताया कि चंदन लौह, संदीप घोष का करीबी सहयोगी है और उसने आरजी कर परिसर में एक कैफेटेरिया को अवैध रूप से चलाया था, जो कि घोष के संरक्षण में संचालित हो रहा था। दूसरी ओर, कालिंदी में जिस केमिस्ट और ड्रगिस्ट की दुकान पर छापा मारा गया, वह आरजी कर प्राधिकरणों के साथ व्यापारिक लेन-देन से जुड़े दस्तावेजों के आधार पर की गयी कार्रवाई थी, जो उस समय हुई थी जब घोष अस्पताल के प्रधानाचार्य थे। उल्लेखनीय है कि ईडी के साथ-साथ केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) भी इस वित्तीय अनियमितता मामले में समानांतर जांच कर रही है। हालांकि, सीबीआई की जांच न्यायालय के आदेश के तहत और न्यायालय की निगरानी में चल रही है, जबकि ईडी ने इस मामले में स्व-प्रेरित प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज कर स्वत: जांच शुरू की है।

जांच में ईडी ने कई खामियों की पहचान की

सूत्रों ने बताया कि अब तक की जांच में ईडी ने कई खामियों की पहचान की है, जिनके माध्यम से वित्तीय अनियमितताएं की गयीं। विशेष रूप से कई शेल कम्पनियों की भूमिका, जिनका इस्तेमाल चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति या किसी बुनियादी ढांचे के रखरखाव अनुबंध के लिए किये गये टेंडरों में हेरफेर करने के लिए किया गया। ईडी के पास इस बात के भी साक्ष्य हैं कि संदीप घोष ने टेंडर देने के लिए अवैध रूप से कमीशन के रूप में बड़ी रकम अर्जित की थी। फिलहाल, घोष न्यायिक हिरासत में हैं।

Share this: