Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

समाज को दिशा देती है पत्रकारिता : बैजनाथ मिश्र

समाज को दिशा देती है पत्रकारिता : बैजनाथ मिश्र

Share this:

▪︎ रांची प्रेस क्लब और आरबीएस वैदिक ट्रस्ट कर रहा है झारखंड जर्नलिज्म अवार्ड्स का आयोजन

▪︎ राज्य भर के पत्रकारों से आवेदन आमंत्रित

Ranchi : जिस तरह दधिचि ने अपनी हड्डी का दान कर अपने राज की रक्षा की थी, उसी तरह पत्रकार अपना सर्वस्व देकर समाज को दिशा दिखाने का काम करते हैं। ऐसे पत्रकारों का सम्मान समाज का सम्मान होगा। यह कहना है वरिष्ठ पत्रकार और पूर्व सूचना आयुक्त बैजनाथ मिश्र का। रविवार को रांची प्रेस क्लब में झारखंड जर्नलिज्म अवार्ड्स 2024 की घोषणा करते हुए उन्होंने उक्त बातें कहीं।
उन्होंने बताया कि झारखंड बनने के बाद पहली बार रांची प्रेस क्लब और आरबीएस वैदिक ट्रस्ट के तत्वावधान में झारखंड जर्नलिज्म अवार्ड्स देने का निर्णय लिया गया है, जो सराहनीय है।

तीन कैटेगरी में दिया जायेगा पत्रकार सम्मान

रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र सोरेन ने बताया कि कुल तीन कैटेगरी- लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड (31000 रुपये, शॉल व मोमेंटो), बेस्ट रिपोर्टर अवार्ड (21000 रुपये, शॉल व मोमेंटो) और बेस्ट फोटोग्राफी अवार्ड (21000 रुपये, शॉल व मोमेंटो) दिया जायेगा। जूरी मेंबर रिटायर्ड आईएएस रणेन्द्र कुमार ने कहा कि पूरी पारदर्शिता से चयन किया जायेगा। आरबीएस वैदिक ट्रस्ट के अध्यक्ष नित्यानंद शुक्ला ने बताया कि पत्रकारों के सम्मान कार्यक्रम से जुड़ कर ट्रस्ट आह्लादित है।

15 जनवरी तक कर सकते हैं नॉमिनेशन

प्रेस क्लब के सचिव अमरकांत ने बताया कि झारखंड जर्नलिज्म अवार्ड्स के लिए आज से 15 जनवरी तक रांची प्रेस क्लब में नॉमिनेशन किया जा सकता है। तीनों अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग आवेदन जमा करने होंगे। आवेदन का प्रारूप रांची प्रेस क्लब की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं या रांची प्रेस क्लब से हासिल किया जा सकता है। विधिवत भरा आवेदन आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ रांची प्रेस क्लब में 15 जनवरी 2025 तक जमा किया जा सकता है।

सात सदस्यीय जूरी करेगी निर्णय

नित्यानंद शुक्ला ने बताया कि आवेदनों की जांच कर अंतिम निर्णय लेने के लिए सात सदस्यीय जूरी गठित की गयी है। जूरी में वरिष्ठ पत्रकार बैजनाथ मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार सोनाली दास, रांची यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. अजीत कुमार सिन्हा, रिटायर्ड आईएएस रणेन्द्र कुमार, रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल सोरेन, महासचिव अमरकांत और ट्रस्ट के अध्यक्ष नित्यानंद शुक्ला शामिल हैं।

Share this: