Dhanbad News : सोमवार को वामदलों की ओर से रणधीर वर्मा चौक पर गाजा में युद्ध समाप्त और फिलिस्तीन की जनता के साथ एकजुटता के लिए प्रदर्शन किया। वामदलों की ओर से गाजा पट्टी में युद्ध खत्म करने की मांग और फिलिस्तीन के साथ एकजुटता दिवस मनाए जाने का आह्वान किया गया था। इसी कड़ी में रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डा . काशीनाथ चटर्जी ने कहा कि पिछले वर्ष 7 अक्टूबर को इस्त्राइल के अंदर हमास द्वारा किए गए हमले का बदला लेने के नाम पर इस्त्राइली फौज द्वारा गाजा पट्टी में बर्बर हमला कर अबतक 42 हजार निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई थी, जिनमें बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं थीं। इसलिए वामदलों द्वारा इसका देशव्यापी विरोध किया गया और शांति की अपील की गई। वामदलों ने “युद्ध नहीं शांति चाहिए” का नारा लगाया और अविलंब युद्ध रोकने की मांग की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव बालक पासवान ने किया। वक्ताओं में सीपीएम के जिला सचिव संतोष कुमार घोष, विकास कुमार ठाकुर, सुंदर लाल महतो, योगेंद्र महतो, भगवान दास, सुरेश प्रसाद गुप्ता, गोपाल लाल, हराधन राय, सीपीआई के महमूद अहमद, एसयूसीआई के राम लाल महतो, एमसीसी के दिल मोहम्मद, गणेश महतो, राम प्रवेश यादव शामिल थे। इस अवसर पर माकपा के भारत भूषण, राम बालक, स्वपन मांजी, माया लायक, गौतम प्रसाद, राम लायक राम, शिबू राय, कुंदन पासवान आदि शामिल थे।