Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

सड़क हादसे में मध्य प्रदेश के तीन दोस्तों की मौत

सड़क हादसे में मध्य प्रदेश के तीन दोस्तों की मौत

Share this:

Firozabad news : थाना मक्खनपुर क्षेत्र अन्तर्गत रविवार को सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार मध्य प्रदेश के तीन दोस्तों की मौत हो गती। पुलिस मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लायी है। मृतक इटावा में रहकर पढ़ाई कर रहे थे।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर डबरा निवासी प्रमोद (27), ग्वालियर के बनवारी निवासी पवेंद्र रावत (22) और सीकरी के छवरिया गांव निवासी सचिन रावत (21) तीनों जनपद इटावा के जसवंत नगर स्थित एसएस मेमोरियल डिग्री कालेज में पढ़ाई कर रहे थे। वह तीनों जनपद मैनपुरी के करहल क्षेत्र में कमरा लेकर रह रहे थे। वह शनिवार को मथुरा-वृन्दावन दर्शन को गये थे। रविवार को वह तीनों दोस्त मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी मोटरसाइकिल थाना मक्खनपुर क्षेत्र अन्तर्गत गांव घुनपई के पास रूपसपुर रोड पर पहुंची, तभी अचानक किसी अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीनों दोस्तों की मौत हो गयी।पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम किए जिला अस्पताल लायी है। पुलिस ने घटना से मृतक के परिजनों को अवगत कराया है।

Share this: