Dhanbad News : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) धनबाद जिला कमिटी की ओर से पार्टी की जिला कार्यालय में ज्योति बसु की 16 वें स्मरण दिवस पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी गई।
पार्टी के वरिष्ठ नेता कामरेड गोपीकांत बक्सी ने कहा कि ज्योति बसु कम्युनिस्ट आंदोलन के पुरोधा थे, वे छात्र जीवन से हीं मार्क्सवाद की ओर आकर्षित होकर समाज के बेहतरी के लिए कार्य किए, उन्होंने रेलवे मजदूरों के लिए संगठन बनाया। वे एक प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ और कम्युनिस्ट नेता थे, जिन्होंने पश्चिम बंगाल में 23 वर्षों तक मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया था। वह अपनी नीतियों और कार्यक्रमों के लिए जाने जाते थे, जो गरीबों और वंचितों के हित में थे।
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता व संचालन जिला सचिव संतोष कुमार घोष ने किया। मौके पर सुंदर लाल महतो, रामकृष्ण पासवान, माया लायक, गणेश धर, विकास कुमार ठाकुर, योगेंद्र महतो, शिव बालक पासवान, शिव कुमार सिंह, रानी मिश्रा, गौतम प्रसाद, स्वपन मांजी, भारत भूषण, कार्तिक घोष, नौशाद अंसारी, भगवान दास पासवान आदि मौजूद थे।