प्रभावित देशों से पूर्णतः हवाई सेवा बंद करे केंद्र सरकारः डॉ. आर.एन. सिंह

Covid-19 Latest Update: मिशन सेव इन इंडिया, गोरखपुर के संरक्षक डॉ. आर.एन. सिंह ने शनिवार को कहा कि जिस तरीके से पांच देशों में कोरोना फैल चुका है, उसे ध्यान में रखते हुए भारत सरकार को चाहिए कि प्रभावित देशों से आने वाली फ्लाइट्स पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रकार इंडो-नेपाल ओपेन बार्डर पर भी जांच सहित क्वारंटीन व्यवस्था भी शुरू की जाए।
यहां जारी एक बयान में डॉ. सिंह ने कहा कि करोना संक्रमित देशों से आने वाले देशी/विदेशी सभी नागरिकों को एक निश्चित समय तक क्वारंटीन करके रखा जाए। जो लोग बाहर से आ रहे हैं, उनके लिए तत्काल आरटीपीसीआर जांच कराई जाए। अगर संक्रमित ब्यक्ति/यात्री इन्यूयूबेशन पीरियड में हुआ तो वह आरटीपीसीआर को भी चकमा दे देगा। इससे कोविड तेजी से फैल जायेगा। बेहतर तो यह होगा कि प्रभावित देशों से आने वाली हवाई सेवाओं पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दी जाए। यही देश हित में होगा।