– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

सर्दी होने पर बच्चों की दी जाने वाली इस कफ सिरप पर DCGI ने लगाई रोक, अब नहीं होगी बिक्री

f8ff09d6 b29c 4bc5 9054 8ef1864c292a

Share this:

DCGI bans this cough syrup given to children in case of cold, now it will not be sold, Top National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news : भारत में बच्चों को दी जाने वाली दवाओं को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने चार वर्ष से कम उम्र के बच्‍चों के लिए कफ सिरप के इस्‍तेमाल पर रोक लगा दी है। इस मामले में DCGI ने दवाओं को लेबल किए जाने का भी आदेश दिया है। यह निर्णय दुनियाभर में 141 बच्चों की मौत के बाद लिया गया है। 

इन दो दवाओं के कॉम्बिनेशन पर लेबलिंग जरूरी

गौरतलब है कि भारत में बने कफ सीरप से दुनियाभर में 141 बच्‍चों की मौत हो गई है। इसी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। DCGI ने गत 18 दिसंबर को देश के सभी राज्यों को एक पत्र लिखा था। इसमें दो दवाओं क्लोरफेनिरामाइन मैलेट और फिनाइलफ्राइन के कॉम्बिनेशन का उपयोग करके बनाए गए सिरप की पैकेजिंग पर लेबलिंग करने की भी बात कही है। पत्र में आगे लिखा गया है कि पैकेजिंग पर लिखा जाए कि दवा में क्लोरफेनिरामाइन मैलेट और फिनाइलफ्राइन की कितनी-कितनी मात्रा का इस्‍तेमाल हुआ है।

सर्दी होने पर बच्चों को दी जाती है यह दवा

पूरी दुनिया में इन दवाओं के कॉम्बिनेशन से तैयार सिरप अथवा गोलियों का इस्तेमाल सामान्य सर्दी के इलाज के लिए किया जाता है। बताते चलें कि वर्ष 2022 में गांबिया, उज्‍बेकिस्‍तान में भारत में बने कफ सिरप से वहां बच्‍चों की मौत का मामले सामने आया था। साल 2022 में मेडन फार्मा के चार सिरप से कथित रूप से करीब 70 बच्चों की मौत का आरोप लगा था। इन बच्‍चों में से ज्‍यादातर 5 साल से कम के थे। इस मामले में गांबिया सरकार ने जांच में पाया था कि भारतीय कंपनी के बनाए गए कफ सिरप से बच्‍चों की मौत हुई है। उज्बेकिस्तान सरकार ने आरोप लगाया था कि भारत में बने कफ सिरप के कारण उनके देश में 18 बच्चों की मौत हुई।

Share this:




Related Updates


Latest Updates