– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Dire Fire In Forest : आपने कभी नहीं देखी होगी जंगल में ऐसी भयंकर आग, इतना खूबसूरत आइलैंड के पास…

426b8f4b 3505 464f 9089 c09eaeecda39

Share this:

Global News, Spai, Madrid, Dire Fire Expanding Fastly In Forest Near Iceland : स्पेन के आइलैंड टेनेरिफ इलाके के जंगल में लगी भयंकर आग लगातार फैलती जा रही है। इमरजेंसी सर्विसेज ने यहां से 26 हजार लोगों सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट कर दिया है। एक लोकल लीडर के मुताबिक- आग का असर करीब 50 किलोमीटर इलाके में है। करीब 12 एकड़ क्षेत्र जल चुका है।

टेनेरिफ की काउंसिल प्रेसिडेंट रोजा डविला ने कहा- इतनी भयानक आग कैनरी आइलैंड ने कभी नहीं देखी। आग से घर नहीं जले हैं। हमारे लिए लोगों की जिंदगी बचाना प्राथमिकता है। उत्तर-पश्चिम के आइलैंड, ला विक्टोरिया से कुछ लोगों को निकाला गया है और उन्हें मेडिकल हेल्प दी जा रही है।

क्लाइमेट चेंज का भयानक नतीजा

वैज्ञानिकों का कहना है की इस घटना की वजह क्लाइमेट चेंज है। चिलचिलाती गर्मी और सूखे मौसम के कारण इस साल जुलाई में स्पेन के ला पाल्मा आइलैंड और कनाडा के साथ-साथ यूरोप के जंगलों में भी आग लगी थी। इस महीने की शुरुआत में हवाई के माउई आइलैंड में आग लगने से110 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। हिस्टोरिक रिज़ॉर्ट सिटी लहाइना बर्बाद हो गया था। यूरोपीय संघ ने 2017 के बाद 2022 में लगी आग को सबसे भयानक बताते हुए ग्लोबल वार्मिंग को इसका जिम्मेदार ठहराया है।

बचा हुआ है टूरिस्ट एरिया

राहत की बात ये है कि आग टूरिस्ट एरिया तक नहीं पहुंच पाई है। गर्म तापमान और सूखे के कारण स्पेन के माउंट टाइड ज्वालामुखी के पास नेशनल पार्क में आग लग गई थी। सैकड़ों फायर फाइटर्स लपटों को काबू करने के लिए हेलीकॉप्टर से पानी छिड़क रहें है। आइलैंड के पॉपुलर टूरिस्ट एरिया फिलहाल महफूज हैं। यहां के दोनों एयरपोर्ट्स भी प्रॉपर फंक्शन कर रहे हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates