शर्मनाक घटना : आव न देखा ताव और संसद के बजट सत्र में महिला सांसद की पिटाई करने लगा विपक्षी दल का सांसद, देखें वीडियो

Senegal parliament latest news : वैसे तो हर देश के संसद में पक्ष -विपक्ष के सांसदों के बीच टकराव की खबरें आती रहती हैं, लेकिन संसद के सत्र के दौरान विपक्षी सांसद द्वारा महिला सांसद की पिटाई करने का मामला हैरान कर देने वाला है। यह घटना दक्षिण अफ्रीका महादेश के एक छोटे से देश सेनेगल मैं हुई है। वहां संसद के बजट सत्र के दौरान यह घटना हुई है। सत्र के दौरान किसी बात को लेकर सत्ताधारी दल की महिला सांसद पर विपक्षी दल का सांसद आक्रोशित हो गया और उसने महिला सांसद की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान महिला सांसद निधि विपक्षी सांसद पर कुर्सी फेंक दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हर और यह घटना की निंदा की जा रही है।
बहस होते- होते मारपीट हो गई शुरु
सेनेगल के आम सदन में जिस समय यह वाकया हुआ, उस समय संसद का बजट सत्र चल रहा था। इसी दौरान सत्ताधारी पक्ष की महिला सांसद एमी नादिये गनीबी व विपक्षी के सांसद मस्साता साम्ब के बीच जोरदार बहस होने लगी। इसके बाद मामला हाथापाई और मारपीट तक पहुंच गया। इस क्रम में विपक्षी सांसद मस्साता अपनी सीट से उठे और महिला सांसद पर थप्पड़ बरसाने लगे। इस घटना के बाद सत्ता पक्ष की महिला सांसद भी अपना आपा खो बैठीं और थप्पड़ खाने उन्होंने विपक्षी दल के सांसद पर कुर्सी फेंक दी। इसी बीच काफी संख्या में सदन में मौजूद लोग बीच-बचाव के लिए आ गए और दोनों को शांत कराया।