– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

राज्य के हर कोना में पहुंचेगी सरकार : हेमंत सोरेन 

IMG 20231206 WA0009

Share this:

खरसावां की सिमला पंचायत में ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’, शामिल हुए मुख्यमंत्री

Jharkhand top news, Jharkhand latest Hindi news, Ranchi top news, Ranchi  latest Hindi news, saraikela kharashwa : राज्य का कोई ऐसा कोना नहीं मिलेगा, जहां सरकार नहीं पहुंचेगी। आज राज्य के गांव और पंचायत में शिविर के जरिये जरूरतमंद योजना का लाभ ले रहे हैं। सरायकेला-खरसावां के नौ प्रखंडों की 132 पंचायतों में भी तय समय अनुसार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ये बातें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहीं। मुख्यमंत्री खरसावां की सिमला पंचायत स्थित गोंडपुर मैदान में आयोजित ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य भर में लग रहे शिविर के माध्यम से आदिवासी, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक, महिला, युवा, किसान-मजदूर और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंच रही हैं।

15 हजार किमी ग्रामीण सड़क का निर्माण होगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 15 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़क का निर्माण होगा। बिजली, पानी और सड़क गांव गांव पहुंचाने का कार्य होगा। वर्तमान में आपकी सरकार सौ यूनिट बिजली मुफ्त उपलब्ध करा रही है, इसका लाभ अबतक करीब 66 हजार लोगों को मिला है। सरकार ने पर्यावरण संरक्षण को मजबूती के उद्देश्य से शहर में निवास करनेवाले लोगों को अपने घरों एवं कैम्पस पर पेड़ लगाने पर पांच यूनिट बिजली मुफ्त देने का निर्णय लिया है। 

वनोपज के लिए एमएसपी तय होगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह धान क्रय को लेकर सरकार ने मिनिमम सपोर्टिंग प्राइस तय की है, उसी तरह वनोपज को लेकर भी एमएसपी तय किया जायेगा। इसके लिए सिदो कान्हो वनोपज सहकारी संघ का गठन किया गया है, ताकि वनोपज का सही मूल्य किसानों को मिल सके। बाजार से अच्छी कीमत पर वनोपज क्रय किया जायेगा। 

बकाया मिलता, तो लाखों एकड़ भूमि सिंचित होती

मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार राज्य सरकार की कोयला रॉयल्टी का बकाया राशि एक लाख 36 हजार करोड़ का भुगतान नहीं कर रही है। अगर यह राशि झारखण्ड को प्राप्त हो जाती, तो वृद्ध महिला-पुरुष को ढाई हजार रुपये प्रतिमाह देते,  हजारों एकड़ भूमि में सिंचाई हेतु किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाते, युवाओं को स्वरोजगार हेतु 10-10 लाख रुपये देते, 500 रुपये में गैस सिलिंडर देते। लेकिन, वह इस बकाया राशि को नहीं दे रहे हैं।

अबुआ आवास योजना देगी राज्य सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान सभी की जरूरत हैं। इसके बिना जीवन यापन मुश्किल है। लेकिन, झारखण्ड के जरूरतमंदों के लिए आठ लाख आवास की स्वीकृति केन्द्र सरकार ने नहीं दी। अब राज्य सरकार राज्य सम्पोषित अबुआ आवास योजना के तहत अर्हता प्राप्त जरूरतमंद को योजना से आच्छादित कर रही है। यह तीन कमरों का सुसज्जित आवास होगा। केन्द्र सरकार की अनदेखी के बाद यहां के लोगों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना राज्य सरकार के लिए जरूरी था। पूर्व में 11 लाख राशन कार्ड रद्द कर दिया गया, लेकिन आपकी सरकार ने 20 लाख लोगों को हरा राशन कार्ड से आच्छादित किया। अब जन वितरण प्रणाली की दुकान में दाल भी उपलब्ध करायी जायेगा। वर्ष में दो बार सरकार वस्त्र भी जनवितरण प्रणाली की दुकान से जरूरतमंदों को प्राप्त करा रही है। 

विदेश में मिल रही है उच्च शिक्षा

मुख्यमंत्री ने कहा बच्चियां पढ़ाई से जुड़ी रहें, इसके लिए सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना लागू की गयी है। प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी से लेकर विभिन्न कोर्सेस को करने के लिए सरकार मदद दे रही है। गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता देने का काम हो रहा है। इसकी गारंटर सरकार बनेगी। इसलिए माता-पिता अपनी बच्चियों को पढ़ायें। मरांग गोमके पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के तहत विदेश में उच्च शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को शत-प्रतिशत स्कॉलरशिप दी जा रही है। वर्तमान में आदिवासी, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग के 50 बच्चों को यह स्कॉलरशिप मिल रही है। यह देश की पहली ऐसी योजना है।

10 गाय उपलब्ध कराने का आदेश

मुख्यमंत्री ने आनलाइन संवाद के क्रम में ईचागढ़ की सविता देवी को 10 गाय उपलब्ध कराने के आदेश दिये। मुख्यमंत्री को संवाद के क्रम में सविता ने बताया कि उसे एक गाय मिली है, लेकिन वह 10 गाय लेना चाहती है।  इसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, ईचागढ़ को 10 गाय उपलब्ध कराने हेतु प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिये। 

यह भी जानना जरूरी है…

– सरायकेला-खरसावां में वर्ष 2021-22 में आयोजित कार्यक्रम में 1,11, 355 आवेदन एवं वर्ष 2022-23 में 1, 56, 773 आवेदन का हुआ निष्पादन 

– तीसरे चरण में आयोजित ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम में अब तक आयोजित 48 शिविर के माध्यम से 63, 530 आवेदन हुए प्राप्त

– अबुआ आवास योजना के तहत अबतक आये कुल 33, 476 आवेदन 

– गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए शिविर के माध्यम से अबतक 2, 509 स्टूडेंट्स ने दिया एप्लीकेशन 

– सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से वर्ष 2023 में 21, 582 किशोरियों को जोड़ते हुए 10.93 करोड़ किया गया स्वीकृत 

– बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना के 2, 758 कूप हुए स्वीकृत 

– झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना के तहत अबतक 3, 307 किसानों का 11.87 करोड़ केसीसी ऋण किया गया माफ 

– किसान क्रेडिट कार्ड अंतर्गत वर्ष 2023 में कुल 10, 252 किसानों को कुल 60.28 करोड़ ऋण कराया गया उपलब्ध 

– मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत अबतक 3,034 लाभुक हुए आच्छादित 

– वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान के तहत कुल 381 खेल मैदान का कराया जा रहा है निर्माण, पूर्ण हैं कुल 89 खेल मैदान 

– जेएसएलपीएस के तहत एसएचजी समूहों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कुल 63.56 करोड़ उपलब्ध कराया गया।

इस अवसर पर मंत्री चंपाई सोरेन, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, खरसावां विधायक  दशरथ गागराई, ईचागढ़ विधायक सबिता महतो, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, आयुक्त कोल्हान प्रमंडल, उपायुक्त सरायकेला-खरसावां, आरक्षी अधीक्षक सरायकेला – खरसावां, सदस्य, झारखण्ड आन्दोलनकारी आयोग भुनेश्वर महतो,जिला परिषद अध्यक्ष सोना राम बोदरा, जिला प्रशासन के पदाधिकारी एवं हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates