– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

ICC women’s World Cup cricket :भारतीय महिलाओं का धांसू प्रदर्शन, पाकिस्तान को हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची टीम इंडिया

IMG 20220306 WA0036

Share this:

आईसीसी महिला विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को भारत ने पाकिस्तान को 107 रनों से धोकर दिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 244 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 137 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से सीनियर झूलन गोस्वामी ने दो विकेट झटके, जबकि टीम इंडिया की ओर से स्टार राजेश्वरी गायकवाड़ रहीं जिन्होंने 10 ओवर में 31 रन देकर चार विकेट चटकाए।

फ्लॉप रही पाकिस्तान की बल्लेबाजी

पाकिस्तान की बल्लेबाजी इस मैच में बुरी तरह फेल रही। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया सकता है कि पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा स्कोर 30 का रहा। पाकिस्तानी ओपनर सिदरा अमीन ने 30 रनों की पारी खेली, जबकि अंत में डायना बेग ने 24 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से सभी गेंदबाजों ने सफलता अर्जित की। झूलन गोस्वामी को दो, मेघना सिंह को एक, राजेश्वरी गायकवाड़ को 4, दीप्ति शर्मा को 1, स्नेह राणा को दो विकेट मिले हैं।

टीम इंडिया की शुरुआत भी खराब रही

भारत की बल्लेबाजी की बात करें तो टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही खराब थी। टीम इंडिया को तीसरे ही ओवर में शेफाली वर्मा के रूप में पहला झटका लगा, लेकिन उसके बाद दीप्ति शर्मा और स्मृति मंधाना ने पार्टनरशिप कर भारत को संकट से उबारा। भारत का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से खराब प्रदर्शन करता हुआ नज़र आया। एक वक्त ऐसा भी आया जहां भारत के सिर्फ 18 रन के भीतर ही 5 विकेट गिर गए थे। लेकिन अंत में पूजा वस्त्रेकर और स्नेह वर्मा के बीच शतकीय साझेदारी हुई और टीम इंडिया बड़े स्कोर तक पहुंची। स्नेह राणा ने 53 रन बनाए, जबकि पूजा ने 67 रनों की पारी खेली। पूजा वस्त्रेकर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates