– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

EMPLOYMENT : बिहार में हेडमास्टर बनने के लिए तैयार रहें शिक्षक, इतने हजार पदों पर हो रही बहाली, सैलरी…

IMG 20220306 WA0033

Share this:

Bihar में नीतीश सरकार सरकारी उच्च विद्यालयों के मास्टरों को हेडमास्टर बनाने का सुनहरा अवसर दे रही है। शिक्षक हेडमास्टर बनने के लिए तैयार रहें। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राज्‍य सरकार के उच्‍च माध्‍यमिक विद्यालयों में 6421 पदों पर प्रधानाध्‍यापक के पदों पर बहाली निकाली है। इन प्रधानाध्यापकों के लिए 35 हजार रुपये की निर्धारित सैलरी मिलेगी। इसके अलावा राज्‍य सरकार अन्य भत्तों का भुगतान भी करेगी। बिहार लोक सेवा आयोग ने इससे जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी है। BPSC ने ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू कर दिया। इससे जुड़ी जानकारी विस्तार से आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर देख सकते हैं। 28 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

पोस्ट ग्रेजुएशन में 50 फ़ीसदी अंक जरूरी

BPSC के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है कि आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत अंकों के साथ पीजी उत्तीर्ण होना आवश्यक है। एससी-एसटी, ईबीसी, बीसी, दिव्यांग, महिला और आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों को पांच प्रतिशत की छूट दी गई है। अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड/ बीएएड/ बीएससी एड पास होने के साथ ही 2012 या उसके बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा में क्वालिफाई होना भी आवश्यक है। मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय, पटना, बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की ओर से दी जाने वाली फाजिल की डिग्री और कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय की आचार्य की डिग्री को पीजी के बराबर माना जाएगा।

इतने साल का अनुभव जरूरी

प्रधानाध्यापक के पद पर आवेदन के लिए न्यूनतम अनुभव सीमा राज्य सरकार के विद्यालय में पंचायती राज संस्था और नगर निकाय के अधीन माध्यमिक शिक्षक पद पर न्यूनतम 10 साल की सेवा, सीबीएसई, आइसीएसई, बीएसईबी से स्थायी संबद्धता प्राप्त विद्यालय में माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम 12 साल की लगातार सेवा का अनुभव आवश्यक है। राज्य सरकार के विद्यालय में पंचायती राज संस्था और नगर निकाय के तहत उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम 8 वर्ष की सेवा देने वाले और सीबीएसई, आइसीएसई, बीएसईबी से स्थायी संबद्धता प्राप्त विद्यालय में उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम आठ वर्ष की लगातार सेवा का अनुभव आवश्यक है। अनुभव संबंधित सभी प्रमाण पत्र 28 मार्च, 2022 के पहले का होना चाहिए।

न्यूनतम और अधिकतम आयु

पंचायत और नगर निकाय के अधीन कार्यरत शिक्षक के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा अलग से निर्धारित नहीं होगी। सीबीएसई, आइसीएसई, बीएसईबी से संबद्धता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए एक अगस्त, 2021 को न्यूनतम आयु 31 साल और अधिकतम 47 साल होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी में सरकार के प्रावधान के अनुसार छूट दी जाएगी। सेवानिवृत्त होने के लिए 60 वर्ष की आयु सीमा तय की गई है। कार्मिक और प्रशासनिक सुधार विभाग के निर्देश के आलोक में भूतपूर्व सैनिकों को उम्र सीमा में तीन वर्ष और प्रतिरक्षा सेवा में बताई गई सेवा अवधि के योग के बराबर छूट दी जाएगी। इसके लिए वास्तविक उम्र आवेदन की तिथि को 53 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

इस प्रकार किया जाएगा चयन

हेड मास्टर बनने के लिए होनेवाली लिखित परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। सामान्य अध्ययन से 100 और बीएड कोर्स से 50 अंक के सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। हर एक सवाल के लिए एक अंक मिलेगा। 0.25 अंक गलत उत्तर देने पर कटेगा। प्रश्न का उत्तर नहीं दिए जाने पर कोई अंक नहीं दिया जाएगा। परीक्षा दो घंटे की ली जाएगी। लिखित परीक्षा में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 36.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 34 प्रतिशत और एससी-एसटी, महिलाओं व दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 32 प्रतिशत न्यूनतम क्वालिफाई अंक है। इसके बाद मेरिट के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates