– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

हैदराबाद में 4 साल के बच्चे को कुत्तों ने नोंच-नोंच कर मार डाला, गर्दन पकड़कर घसीटते हुए कार के नीचे ले गए और बना लिया निवाला

IMG 20230221 WA0003

Share this:

Hyderabad latest Hindi news : हैदराबाद के बाग अंबेरपेट क्षेत्र में मन को झकझोर देने वाली घटना सामने आई। यहां आवारा कुत्तों ने सड़क से जा रहे एक चार वर्ष के बच्चे को नोंच खाया। छह कुत्ते उस मासूम को तब तक नोंचते रहे, जब तक उसकी सांसें थम नहीं गईं। बाद में कुत्ते उसे घसीटकर पास ही खड़ी एक कार के नीचे ले गए। वहां सभी कुत्ते मिलकर उसे अपना निवाला बना रहे थे। यह घटना पिछले रविवार की है। पूरा घटनाक्रम पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

रोजगार की खोज में 4 साल पूर्व आए थे मासूम के पिता

जिस बच्चे को कुत्तों ने अपना निवाला बनाया है, उसका नाम प्रदीप बताया जा रहा है। वह अपने माता पिता के साथ हैदराबाद की एरुकुला बस्ती में रहता था। उसके पिता का नाम गंगाधर है। बता दें कि गंगाधर चार वर्ष पूर्व पत्नी और दो बच्चों के साथ रोजी रोजगार की तलाश में हैदराबाद आया था। वह यहां अंबेरपेट में कार सर्विस सेंटर में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। रविवार को गंगाधर अपने बेटे प्रदीप को भी ड्यूटी पर साथ ले आया था। वह बेटे को अपने केबिन में छोड़कर कुछ काम से बाहर चला गया। इसके बाद बालक प्रदीप केबिन से बाहर आ गया और पार्किंग में पहुंच गया। वह कैम्पस में वह अकेले घूम रहा था, तब 3 कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया।

वीडियो में दिखी कुत्तों की हैवानियत

कुत्तों के हमले के बाद मासूम प्रदीप जमीन पर गिर गया। उसे झुंड के तीन कुत्ते नोंचने लगे। इसी बीच कुत्तों की आवाज सुनकर तीन और कुत्ते वहां पहुंच गए और वह भी बच्चे को नोंचने में जुट गए। कुत्तों के काटने से बच्चा जोर-जोर से चिल्ला रहा था। लेकिन उसे बचाने वाला वहां कोई नहीं था। थोड़े ही देर बाद कुत्तों के काटने से बच्चा बेसुध हो गया। सिर्फ उसकी सांसे ही चल रही थी। अब सभी कुत्ते मिलकर उसके शरीर को जमीन पर इधर से उधर घसीटने लगे। इस क्रम में बच्चे को सभी कुत्तों ने मिलकर वहां पहले से खड़ी एक कार के नीचे ले गए और वहां उसके शरीर को नोंच कर खाने लगे। जब कुछ लोगों की बच्चे पर नजर गई तो लोग वहां दौड़े-दौड़े गए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बच्चे की सांसे थम चुकी थीं। बच्चा अब इस दुनिया में नहीं था।

Share this:




Related Updates


Latest Updates