Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Israel – philistin war : हमास पर इजराइल का करारा हमला, 1500 आतंकियों के मारे जाने का दावा

Israel – philistin war : हमास पर इजराइल का करारा हमला, 1500 आतंकियों के मारे जाने का दावा

Share this:

International news, Israel-philistin war : आतंकी संगठन हमास (Hamas)  के साथ इजराइल का युद्ध गत शनिवार से ही जारी है। इजराइल ने भी पलटवार करते हुए हमास पर करारा हमला कर दिया है। इससे हमास को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इजरायल की ओर से की गई बमबारी में यह दावा किया गया है कि हमलों के 72 घंटों के भीतर ही उसने हमास से बदला ले लिया है। इजराइल की सेना ने कहा है कि हमने हमास के 1500 से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। अब हमारे देश की सीमा पूरी तरह से सुरक्षित है।

1500 आतंकियों की मिली लाशें

मीडिया को जानकारी देते हुए इजराइल की सेना ने यह भी दावा किया है कि देश के दक्षिणी हिस्से में ज्यादातर जगह फिर से इजराइल के नियंत्रण में हैं। सेना ने कहा कि हमास के 1500 से ज्यादा आतंकवादियों की डेड बॉडी इजराइल के इलाकों में मिली हैं। अब सीमा पर पूर्ण नियंत्रण पा लिया गया है। इजराइली सेना के प्रवक्ता रिचर्ड हेक्ट ने दावा किया है कि देर रात से हमास का एक भी आतंकी इजराइल में दाखिल नहीं हुआ है।

हमास के 1200 से ज्यादा ठिकानों पर हमला

भीषण युद्ध के रिचर्ड हेक्ट ने घुसपैठ रुकने की संभावनाओं से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि हमास की ओर से घुसपैठ अभी भी हो सकती है। इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने कहा है कि हम हर हाल में यह जंग जीतेंगे। उधर, इजराइली डिफेन्स फोर्स ने सीजफायर की किसी भी संभावना इनकार कर दिया है। जंग के बीच इजरायली विमानों ने गाजा पट्टी में हमास के 1200 से ज्यादा ठिकानों पर हमले किए हैं। इससे गाजा को भारी नुकसान उठाना पड़ा। जान-माल की व्यापक क्षति हुई है। गौरतलब है किबीते चार दिनों से जारी इस जंग में हमास के लड़ाकों ने इजराइल के 900 सैनिकों और नागरिकों को मार दिया है। वहीं, फिलिस्तीनी अधिकारियों ने भी दावा किया है कि गाजा और वेस्ट बैंक में इजराइली हमनों के दौरान करीब 700 लोगों की मौत हो गई है।

Share this: