होम

वीडियो

वेब स्टोरी

PM मोदी और मोहम्मद यूनुस के बीच फोन पर हुई बातचीत, आप भी जानिए

IMG 20240817 WA0003

Share this:

New Delhi news : यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल रही है कि शुक्रवार को बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच फोन पर बात हुई है। फोन यूनुस में किया था। बांग्लादेश ने भारत को हिंदुओं की रक्षा का भरोसा दिलाया है। इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी है।

मौजूदा स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर जानकारी दी कि बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस का  टेलीफोन आया, बांग्लादेश में मौजूदा स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया। लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बांग्लादेश के लिए भारत ने अपना समर्थन दोहराया। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का आश्वासन दिया। आपको बता दें क‌ि बांग्लादेश में शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के पतन के बाद आठ अगस्त को मोहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में शपथ ली थी। बता दें कि यूनुस के कार्यभार संभालने के बाद मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार को उम्मीद जताई थी कि हिंसा प्रभावित बांग्लादेश में हालात जल्द ही सामान्य होंगे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates