– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Jharkhand: मुख्यमंत्री के निर्देश पर टुना सबर को मिला नया जीवन

IMG 20230207 WA0010 1

Share this:

टुना के गांव वालों को मिला योजनाओं का लाभ, उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम की देखरेख में चिकित्सकों की टीम कर रही टुना का इलाज

Jamshedpur latest Hindi news : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की पहल पर आदिम जनजाति समुदाय के टुना सबर को नया जीवन मिल गया। बीभत्स रूप से जकड़ चुके चर्म रोग से अब उसे मुक्ति मिल जायेगी। चिकित्सकों ने आश्वस्त किया है जल्द टुना अपने पुराने स्वरूप में नजर आयेंगे।

यह है मामला

पूर्वी सिंहभूम के डुमरिया प्रखंड के केन्दुआ प्रखंड स्थित दंपाबेडा गांव में निवास करनेवाले एक बेहद गरीब व्यक्ति टुना सबर की बीमारी से सम्बन्धित मामले की जानकारी मुख्यमंत्री और मंत्री चम्पई सोरेन को प्राप्त हुई। मुख्यमंत्री ने तत्काल उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम विजया जाधव को टुना के बेहतर इलाज का निर्देश दिया। मंत्री चंपाई सोरेन भी उपायुक्त को लगातार इस सम्बन्ध में निर्देश देते रहे। मुख्यमंत्री का निर्देश और मामले की जानकारी मिलते ही उपायुक्त ने एम्बुलेंस भेज टुना सबर को जमशेदपुर स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों की एक टीम टुना सबर का इलाज कर रही है।

शिविर का हुआ आयोजन, लाभान्वित हुए लोग

डुमरिया प्रखंड अंतर्गत केंदुआ पंचायत की दंपाबेड़ा में बीमार टुना सबर अन्य सबर परिवार के लिए वरदान साबित हुआ। उपायुक्त के निर्देश पर गांव में विशेष शिविर लगा कर सभी सबर परिवारों के स्वास्थ्य जांच की गयी। सबर जनजाति के बारह परिवार दंपाबेड़ा में निवास करते हैं। सभी को डाकिया योजना के तहत माह जनवरी तक खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है। मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत बकरी पालन के लिए सबर परिवार से आवेदन लिये गये हैं। जल्द सबर परिवारों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ दिया जायेगा।

दुर्गम स्थानों पर पहुंच रही सरकार

“आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के बाद एवं पूर्व से ही वर्तमान सरकार राज्य के दुर्गम क्षेत्र में निवास करने वालों तक पहुंच रही है। विकास और योजनाओं से अछूते लोगों को कैम्प लगा कर योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates