– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

हमारा पूरा फोकस योजनाओं को गति देने पर : हेमंत

IMG 20230214 WA0007

Share this:

खास बातें

  • मुख्यमंत्री ने लातेहार और चतरा जिले में चल रहे विकास कार्यों और विधि-व्यवस्था की उच्च स्तरीय बैठक कर समीक्षा की, अधिकारियों को दिये अहम निर्देश
  • मुख्यमंत्री ने लातेहार जिला को प्रखंड सह अंचल कार्यालय, सदर के नवनिर्मित भवन, डिग्री कॉलेज, महिला डिग्री कॉलेज और बहुउद्देशीय भवन की दी सौगात, किया ऑनलाइन उद्घाटन
  • मुख्यमंत्री ने लातेहार शहर में एक पुल का निर्माण 7 सालों से अधूरा रहने पर गायत्री बिल्डकॉन कम्पनी को टर्मिनेट करने का दिया निर्देश
  • चतरा जिले के टंडवा प्रखंड में जल जीवन मिशन की धीमी गति के लिए श्रीराम ईपीसी कम्पनी को शो-कॉज
  • मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री पशुधन योजना की प्रगति संतोषजनक नहीं होने पर चतरा जिला के जिला पशुपालन पदाधिकारी को 21 फरवरी तक दी मोहलत, नहीं तो होंगे निलम्बित
  • मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के कम आवेदनों और उसके निष्पादन में ढिलाई पर जतायी चिंता, अधिकारियों से कहा : इस योजना से युवाओं को जोड़ने के लिए जागरूक करे
  • सिदो-कान्हू कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ के माध्यम से यहां के विशेष कृषि तथा वन उत्पाद को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय बाजार उपलब्ध करायेंगे
  • अगर योजनाओं की प्रगति सिर्फ कागजों पर दिखे, तो बजट का बड़ा हिस्सा आपकी सैलेरी पर खर्च करने का कोई मतलब नहीं
  • आम लोगों द्वारा समस्याओं को लेकर जो आवेदन मिलते हैं, उस पर एक्शन लें तो कई अधिकारी- कर्मचारी नप जायेंगे

Jharkhand latest Hindi news : वर्ष 2023 “योजनाओं के क्रियान्वयन” का वर्ष है। हमारा पूरा फोकस योजनाओं की गति को रफ्तार देना है। इस कड़ी में योजनाओं की प्रगति की लगातार निगरानी हो रही है। योजनाएं वास्तविक रूप से धरातल पर उतरें, सही समय पर पूरी हों, आम लोगों को तमाम योजनाओं का पूरा लाभ मिले, इसमें अधिकारियों- कर्मचारियों की अहम भूमिका है। आप अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी के साथ निभायें ; वरना आपके खिलाफ सरकार कार्रवाई करने को बाध्य होगी। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन मंगलवार को लातेहार की न्यू पुलिस लाइन में लातेहार और चतरा जिले में संचालित विकास कार्यों और विधि व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।

योजनाओं की धीमी गति रहे, तो आपको बैठा कर वेतन देना मुनासिब नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के पास सरकारी कर्मियों की एक बड़ी फौज फौज है। इनके वेतन पर सरकार बजट का एक बड़ा हिस्सा खर्च करती है। इसके बाद भी अगर योजनाओं की गति धीमी हो योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिले, तो आप को बैठा कर वेतन देना कहीं से मुनासिब नहीं होगा। इसलिए आप अपनी जिम्मेदारियों को समझें और इंप्लीमेंटिंग अथॉरिटी होने के नाते गांव-गांव, घर-घर तक योजनाओं को पहुंचायें और राज्य के विकास का मार्ग प्रशस्त करें।

योजनाओं के आंकड़ों में हेराफेरी बर्दाश्त नहीं, आंकड़ों के साथ फोटो भी देखेंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों द्वारा उपलब्धियों को दिखाने के लिए आंकड़ों में हेराफेरी की जाती है। लेकिन, आज सूचना तंत्र काफी मजबूत हो चुका है। अब समीक्षा बैठकों में आंकड़ों के साथ उससे सम्बन्धित फ़ोटो भी देखूंगा, ताकि वास्तविक स्थिति का पता चल सके। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि हमारे पास हजारों की संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन देते हैं। अगर आवेदनों पर कड़ाई से कार्रवाई हो, तो कई अधिकारी-कर्मचारी नप जायेंगे। इसलिए, आप आंकड़ों का खेल नहीं खेलें। योजनाओं को जमीन पर उतारें।

अगर लोगों की न्यूनतम जरूरतें भी पूरी नहीं कर पाये, तो काफी चिंता की बात

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड की जो ज्योग्राफिकल स्थिति है, यहां के लोगों का जो स्वभाव है, उसके लिहाज से यहां के अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता और क्रियाशील रख कर कार्य करने की जरूरत है। अलग झारखंड राज्य बनने के दो दशक गुजर जाने के बाद भी अगर हम किसी गांव-पंचायत या इलाके में लोगों की मूलभूत जरूरतें भी पूरी नहीं कर सके, तो यह सरकार के साथ पूरे राज्य के लिए चिंता की बात है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कागज में आपने जो लिखा है, वह हकीकत में दिखनी चाहिए।

यह नहीं सुनना चाहेंगे कि कन्फ्यूजन की योजनाएं लम्बित हैं

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से स्पष्ट तौर पर कहा कि किसी भी योजना को लेकर कोई भी कंफ्यूजन है, तो उसे जिला या मुख्यालय स्तर के वरीय अधिकारियों को तुरंत जानकारी दें, ताकि उसका समाधान निकले। मैं आगे यह सुनना नहीं चाहूंगा कि कन्फ्यूजन के कारण योजनाएं लम्बित हैं और लोग उसके लाभ से वंचित हैं। मुख्यमंत्री ने दोनों जिलों के उपायुक्त को कहा कि कि वे योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग करें।

योजनाओं को लेकर विभिन्न विभागों में समन्वय स्थापित हो

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की ऐसी कई योजनाएं हैं, जिन्हें कई विभाग आपस में समन्वय बना कर संचालित कर सकते हैं। इसके लिए विभाग आपस में को-ऑर्डिनेशन करें और योजनाओं को जमीन पर उतारने में कोई कमी नहीं रहने दें।

सात सालों से पुल का निर्माण कार्य अधूरा, गायत्री बिल्डकॉन को टर्मिनेट करने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने लातेहार शहर में न्यू पुलिस लाइन जाने के रास्ते में नदी पर 2016 से बन रहे पुल का निर्माण कार्य अब तक अधूरा रहने पर कड़ी नाराजगी जतायी। उन्होंने इस पुल का निर्माण करा रहे गायत्री बिल्डकॉन को टर्मिनेट करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने चतरा जिले के टंडवा प्रखंड में जल जीवन मिशन के तहत जलापूर्ति योजना का कार्य कर रही श्रीराम ईपीसी कम्पनी को भी कार्य की धीमी गति को लेकर शो-कॉज जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने चतरा उपायुक्त को इस योजना का रिव्यू कर रिपोर्ट देने को भी कहा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जल जीवन मिशन से सम्बन्धित कार्यों में किसी प्रकार की हेराफेरी नहीं होनी चाहिए ; वरना सम्बन्धित पदाधिकारियों और संवेदक पर कार्रवाई होगी।

अधिकारियों को दिये गये निर्देश

जल जीवन मिशन के तहत चतरा जिले के 30 और लातेहार जिले के 54 गांव को नल से पानी की सुविधा से आच्छादित करने का कार्य 31 मार्च तक पूरा हो जाना चाहिए। इसकी वीडियोग्राफी करा कर वेबसाइट पर भी अपलोडिंग हो जानी चाहिए।

● चतरा जिले के उपायुक्त को डीएमएफटी फंड से संचालित होने वाली योजनाओं की स्वीकृति की प्रक्रिया पूरी करने के लिए एक सप्ताह के अंदर गवर्निंग बॉडी की बैठक बुलाने का उपायुक्त को मिला निर्देश।

● चतरा जिले में मुख्यमंत्री पशुधन योजना की धीमी रफ्तार पर जिला पशुपालन पदाधिकारी को लगी फटकार। इस योजना में गति लाने के लिए 21 फरवरी तक की मिली डेट लाइन, वरना कियें जायेंगे निलम्बित।

● मुख्यमंत्री पशुधन योजना के लाभुकों की वर्तमान आय का डाटा बनाने का निर्देश, ताकि अगले दो वर्ष के बाद इस योजना के माध्यम से उनकी आय में कितनी बढ़ोतरी हुई, उसका आकलन किया जा सके। इस योजना के लाभुकों को अच्छी नस्ल के पशु देने का मुख्यमंत्री के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मवेशियों के जिंदा रहने की भी ट्रेकिंग करेगी सरकार।

● कृषि ऋण माफी योजना को लेकर चतरा जिले के उपायुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी और बैंकों के एलडीएम को डाटा अपलोड करने का निर्देश।

● सिदो-कान्हू कृषि एवं वनोपज राज्य सहकारी संघ के गठन की प्रक्रिया को लेकर दोनों जिलों के उपायुक्तों को जिला फेडरेशन का गठन करने के साथ राज्य फेडरेशन के लिए दो नॉमिनी भेजने का निर्देश। इसके साथ उन्हें जिलों में क्लस्टर बना कर वहां के लिए उपयुक्त कृषि और वन उपज की लिस्ट तैयार करने को कहा गया। इसके अलावा इस फेडरेशन के माध्यम से राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसानों को बाजार उपलब्ध कराया जायेगा।। ऐसे में फेडरेशन की किसानों को जानकारी के अनुसार जागरूक करने का अभियान चले।

● इस वर्ष 15 मार्च तक केसीसी से आवेदकों को कवर करने का निर्देश। इसके साथ केसीसी डेटा को लेकर जो कंफ्यूजन हो रहा है, उसके वेरिफिकेशन के लिए ड्राइव चलाने का उपायुक्तों को मिला निर्देश।

● चतरा जिले के कर्णपुरा में एनटीपीसी के थर्मल पावर स्टेशन के आसपास के इलाके में फ्लाई ऐश ब्रिक्स निर्माण से सम्बन्धित कार्यों से लोगों को जोड़ने के लिए पहल शुरू होनी चाहिए।

● प्रायरिटी सेक्टर- लैंडिंग से सम्बन्धित आवेदकों और उनको ऋण उपलब्ध कराने की दिशा में हो रहे कार्यों की उपायुक्त समीक्षा करें। इसके साथ बैंक की शाखाओं में शिविर लगाकर आवेदकों कि लम्बित आवेदनों का समाधान किया जाये।

● लातेहार जिला में जमीन का नया सर्वे होना है। ऐसे में नए सर्वे को लेकर जो-जो समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, उसकी लिस्ट तैयार करने का उपायुक्त को दिया गया निर्देश। इस मामले पर राजस्व सचिव बैठक कर आवश्यक निर्णय लेंगे और दिशा निर्देश जारी करेंगे।

● लातेहार और चतरा के पुलिस अधीक्षक को अपने -अपने जिले के 20-20 टॉप प्रायोरिटी वाले आपराधिक केस की लिस्ट तैयार करने, उसका अनुसंधान शीघ्र पूरा कर चार्ज शीट दाखिल करने का दिया गया निर्देश, ताकि आपराधिक मामलों में कनविक्शन रेट को बढ़ाया जा सके।

समीक्षा बैठक में मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक वैद्यनाथ राम और रामचंद्र सिंह, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, सचिव अबू बकर सिद्दीकी, सचिव मनीष रंजन, सचिव कृपानंद झा, एडीजी संजय आनंद लाटकर, पुलिस महानिरीक्षक एवी होमकर, लातेहार के उपायुक्त भोर सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन और चतरा के उपायुक्त अबु इमरान, पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन तथा दोनों जिलों के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates