Motihari news : थाना क्षेत्र अंतर्गत बेदिबन मधुबन गांव में रविवार को बाइक सवार अपराधियों स्कूटी सवार एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने व्यवसायी के सीने में गोली मारी। स्कूटी पर सवार मृतक का भतीजा भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। मृतक उसी गांव का 52 वर्षीय रामायण साह था। वह नेपाल के त्रिशूली में रहकर कबाड़ का व्यवसाय करता था। रविवार को लखना घाट पर पट्टीदारों व अपने परिजनों के साथ जाकर रामायण साह ने दूसरे दिन का कर्म किया। इसके बाद मिट्टी के बर्तन लाने के लिए वह अपने ही गांव के तीर्था टोला स्थित कुम्हार के घर अपने भतीजा विकास के साथ स्कूटी पर सवार होकर गया था।
घर से करीब 500 मीटर दूर मारी गई गोली
मिट्टी का बर्तन लेकर वह अपने घर के पीछे स्थित आम के बगीचे के रास्ते घर लौट रहा था। घर से करीब 500 मीटर पहले सुनसान बगीचे के रास्ते मे ही सामने की ओर से आ रहे बाइक सवार दो अपराधियों ने स्कूटी रोककर सामने से छाती में गोली मार दी व फरार हो गए। बाइक पर सवार पीछे बैठे अपराधी ने गोली मारी। नेपाल के त्रिशूली में हार्डवेयर का व्यवसाय करने वाले मृतक रामायण साह अपने पीछे अपनी पत्नी पद्मा देवी, तीन पुत्र के क्रमशः 20 वर्षीय पुत्र भोला कुमार, 17 वर्षीय पुत्र अंगद कुमार, 10 वर्षीय पुत्र मंगलदीप कुमार एवं एक 12 वर्षीया पुत्री आशा कुमारी को छोड़ गए हैं। रामायण का बड़ा पुत्र भोला कुमार कोटा, राजस्थान में रहकर जेईई की तैयारी करता है। जबकि शेष परिवार त्रिशूली, नेपाल में रहता है। इधर, पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।