Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

आरएसपी कॉलेज के जर्जर भवन की मरम्मत की मांग 

आरएसपी कॉलेज के जर्जर भवन की मरम्मत की मांग 

Share this:

Dhanbad news: एनएसयूआई के जिला महासचिव नितेश शर्मा के नेतृत्व में एनएसयूआई के प्रतिनिधि एवं छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पवन पौदार से मुलाकात कर आरएसपी कॉलेज के जर्जर भवन के हालत से अवगत कराया।

जिला महासचिव नितेश शर्मा एवं रोहित पाठक ने बताया कि जैसा कि ज्ञात हो झरिया में कुछ दिन पूर्व एक स्कुल मे एक बड़ा हादसा हुआ जिसमे झरिया केसी गर्ल्स स्कूल के मुख्य गेट का छज्जा गिरने से परीक्षा देने आए आठवीं कक्षा के छात्र प्रिंस कुमार (13 वर्ष) की जर्जर स्कूल भवन होने के कारण मौत हो गई।आरएसपी कॉलेज भवन की हालत भी कुछ इसी प्रकार है कॉलेज में हजारों छात्र स्नातक एव स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने आते हैं जहाँ संपूर्ण भवन में दरार बनी हुई है तथा छत की स्थिति इतनी जर्जर है की छड़ दिखाई देता है, कभी भी प्लास्टर या छज्जा गिरने की घटना सामने आ सकती है। किसी प्रकार की अनहोनी ना हो जिसके लिए भवन की मरम्मत की आवश्यकता है।वही इस बात पर भी विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए कि अभी हाल ही में 21 मार्च से जेनेरिक पेपर की परीक्षा शुरू होने वाली है जिसमें आएसपी कॉलेज को भी परीक्षा का केंद्र बनाया गया है दुरघटना होने कि आशांका को ध्यान में रखते हुए वैसे क्लास रूम में छात्रों को बैठकर परीक्षा ना लिया जाए जिस क्लास रूम की हालत अत्यंत ही बुरी हो ।

वही विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष नवाजिश अफजल ने कहा कि झरिया के एक स्कुल से जिस तरह की घटना सामने आई है इस घटना को गंभीरता से लेते हुए धनबाद बोकारो के सभी विश्वविद्यालयों के भवनों की जांच होनी चाहिए और जब तक आरएसपी कॉलेज के भवन की मरम्मत न हो तब तक विश्वविद्यालय आरएसपी कॉलेज को परीक्षा केंद्र ना बनाएं ।

मौके पर उपस्थित झरिया नगर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार, जिला सचिव आकाश प्रमाणिक,विश्वविद्यालय सचिव जयप्रकाश यादव, पिके राय कॉलेज अध्यक्ष राज रंजन सिंह एवं वरिश शाह मौजूद रहे।

Share this: