Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

सरकारी स्कूलों में सांस्कृतिक दिवस के रूप में मना शिक्षा सप्ताह

सरकारी स्कूलों में सांस्कृतिक दिवस के रूप में मना शिक्षा सप्ताह

Share this:

Chiraiya, Motihari News: राष्ट्रीय शिक्षा नीति की चौथी वर्षगांठ पर शिक्षा विभाग की ओर से मनाई जा रही शिक्षा सप्ताह पांचवे दिन गुरुवार को सांस्कृतिक दिवस के रूप में मना। प्रखंड के सभी सरकारी एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों के नेतृत्व में कक्षा एक से बारहवीं के छात्र-छात्राओं के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

बच्चों को कला से कराया गया अवगत

विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बच्चों को स्कूल सांस्कृतिक घटक जैसे विभिन्न भाषाओं, वेशभूषा, भोजन, कला, वास्तुकला, स्थानीय खेल, चित्रकला, नृत्य एवं गीत आदि के बारे में विस्तार से बताया। इस क्रम में महादेव साह उच्च माध्यमिक विद्यालय चिरैया कोठी, उच्च माध्यमिक विद्यालय खड़तरी मध्य, उच्च माध्यमिक विद्यालय खड़तरी पश्चिचमी, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय महुआवा, यूएचएस बाराजय राम, राजकीय मध्य विद्यालय खड़तरी, राजकीय मध्य विद्यालय लालबेगिया, यूएमएस सेनुवरिया हिन्दी, यूएमएस पनसलवा, यूएमएस भेड़ियाही, जीपीएस सेनुवारिया उर्दू, जीपीएस पिंगलपुर, जीपीएस सपही, एनपीएस छतौना, एनपीएस यादव टोला अकौना सहित प्रखंड के सभी विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। 

बच्चों को किया जा रहा प्रोत्साहित

इसमें चित्रकला, नृत्य, गीत एवं स्थानीय खेल आदि का आयोजन किया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सरोज कुमार सिंह ने बताया की शिक्षा सप्ताह का मूल उदेश्य बच्चों में विभिन्न थीम आधारित गीतिविधियों के माध्यम से उत्साहवर्धन व बच्चों में कला का प्रदर्शन आदि प्रोत्साहित किया जा सके।

IMG 20240802 WA0002

Share this: