लोहरदगा के चीरी, कुडू में आयोजित ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ समारोह में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री ने 133 करोड़ की 21 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास
80, 208 लाभुकों के बीच 132 करोड़ की परिसम्पत्ति का किया वितरण, लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र, स्वीकृति पत्र और नियुक्ति पत्र का भी हुआ वितरण
Ranchi news, Jharkhand news, Jharkhand latest Hindi news, Ranchi Hindi latest news, lohardaga news : ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ अभियान का यह तीसरा चरण है। अभियान में शामिल होने के लिए आज लोहरदगा आया हूं। राज्यवासियों के द्वार तक राज्य सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का यह लगातार तीसरा साल है। यह आदिवासी-मूलवासी की सरकार है। अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है। अब तीसरे चरण में ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत पंचायत और वार्ड स्तर पर शिविर आयोजित हो रहे हैं। जहां पदाधिकारी नहीं जाते थे, आज वे योजनाएं लेकर आपके बीच आ रहे हैं, ताकि राज्य के आदिवासी, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक को उनका अधिकार और योजनाओं का लाभ मिले। ये बातें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहीं। मुख्यमंत्री मंगलवार को लोहरदगा के चीरी, कुड़ू में आयोजित ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
झारखण्ड की जड़ों को करना है मजबूत
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आपके गांव, पंचायत में हमने पदाधिकारियों को योजनाओं की गठरी बांध कर भेजने का काम किया है। पूर्व की सरकारों ने कभी गांव, गरीब, किसान सहित आम जनता की सुध लेने का काम नहीं किया। यही कारण है कि लाखों आवेदन शिविरों में आये। पूर्व की सरकार कभी पदाधिकारियों को गांव, पंचायत में भेजने का काम नहीं करती थी। हमने यह सब बदला। आज लाखों जरूरतमंद लोगों को अधिकार मिल रहा है। पदाधिकारी आमजन की सेवा कर रहे हैं। सरकार की योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने के लिए है। हमें यहां की जड़ों को मजबूत करना है। जड़ यहां के किसान, श्रमिक, नौजवान हैं।’
पांच वर्ष के दिव्यांग को भी मिलेगी पेंशन
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘ राज्य सरकार अब 05 वर्ष उम्र के दिव्यांग को भी पेंशन देगी। प्रथम चरण के अभियान के सबसे अधिक आवेदन पेंशन के लिए आये थे। सरकार ने इसकी जानकारी जुटायी और इस पर विचार करते हुए सभी वृद्ध को, विधवा महिला को पेंशन देने का कानून बनाया। अब सभी को ससमय पेंशन का लाभ मिल रहा है। हमने इसके लिए तय संख्या की बाध्यता को समाप्त कर दिया।’
सरकार देगी आवास, ग्राम गाड़ी का मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘झारखण्ड के जरूरतमंदों के लिए आठ लाख आवास की स्वीकृति केन्द्र सरकार ने नहीं दी। अब हमारी सरकार राज्य संपोषित अबुआ आवास योजना के तहत अहर्ता प्राप्त जरूरतमंद को योजना से आच्छादित कर रही है। यह तीन कमरों का सुसज्जित आवास होगा। आवास आवंटन की प्रक्रिया भी ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम में शुरू हो चुकी है। केन्द्र सरकार की अनदेखी के बाद यहां के लोगों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना राज्य सरकार के लिए जरूरी था। राज्य सरकार ग्राम गाड़ी योजना शुरू कर रही है, जिसमें वृद्ध, आन्दोलनकारी समेत अन्य को नि:शुल्क बस सेवा प्रदान की जायेगी, ताकि ये भी शहर से जुड़ सकें। ‘
मिलेगा वन पट्टा, खेल को मिल रहा बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘वनों पर निर्भर रहनेवालों को वन पट्टा देने हेतु अबुआ बीर अबुआ दिशोम अभियान चलाया जा रहा है, ताकि अहर्ता प्राप्त लोगों को वन पट्टा दिया जा सके। इस अभियान को हमें पूरा करना है। खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। देश में पहली बार एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी का साक्षी झारखण्ड बना। आपकी सरकार ने खिलाड़ियों को मिलनेवाली सम्मान राशि में बढ़ोतरी की है। साथ ही, खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी भी मिली है। सभी चरणों में जिलों में जाकर मैं खुद इस अभियान की समीक्षा कर रहा हूं कि लोगों को लाभ मिल रहा है या नहीं।’
इस मौके पर मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, गुमला विधायक भूषण तिर्की, पूर्व विधायक सुखदेव भगत, पूर्व विधायक बंधु तिर्की, जिला परिषद अध्यक्षा रीना भगत, मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव वंदना दादेल, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, उपायुक्त लोहरदगा, आरक्षी अधीक्षक लोहरदगा एवं हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।