Dhanbad News : जनता दरबार में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना।
इस दौरान एक बुजुर्ग ने बताया कि कुछ माह पहले उन्होंने बैंक मोड अशोक नगर स्थित एक निजी अस्पताल में एक आंख के मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया था। जो सफल रहा। उसके बाद उन्होंने अपनी दूसरी आंख के मोतियाबिंद का ऑपरेशन भूंइफोड़ के पास स्थित एक निजी अस्पताल में कराया।
बुजुर्ग ने आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त अस्पताल ने 10 से 15 मिनट के अंदर उनका ऑपरेशन पूरा कर दिया। ऑपरेशन के बाद आंखों से ब्लीडिंग होने लगी। फिर भी उन्हें डिस्चार्ज कर दिया। आज तक आंख से पानी निकलते रहता है। बैचेनी महसूस होती है। इसके अलावा अन्य तरह की तकलीफ भी हो रही है।
‘एडीएम ने सिविल सर्जन को फोन कर बुजुर्ग की समस्या का समाधान का निर्देश दिया‘
बुजुर्ग ने एडीएम से इसकी जांच कराने और उनका बेहतर इलाज कराने की गुहार लगाई। एडीएम ने शीघ्र सिविल सर्जन को फोन कर बुजुर्ग की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया।
वहीं पूर्वी टुंडी से आए एक व्यक्ति ने बताया कि पैसे की जरूरत थी इसलिए उन्होंने वर्ष 2018 में अपनी जमीन 7 लाख रुपए में बेचने का एग्रीमेंट किया था। जमीन खरीददार ने 2021 तक उन्हें किस्तों में सिर्फ 3 लाख रुपए का भुगतान किया। अब वह अपनी जमीन बेचना नहीं चाह रहे हैं और खरीददार को रकम वापस करना चाहते हैं। जबकि खरीददार जमीन की रजिस्ट्री करने का दबाव बना रहा है। एडीएम ने इस मामले की जांच करने के लिए पूर्वी टुंडी के अंचल अधिकारी को निर्देशित किया।
इसके अलावा जनता दरबार में सरकारी चापाकल की घेराबंदी करने, आर्म्स लाइसेंस निर्गत करने, ग्रुप इंश्योरेंस एवं बकाया वेतन का भुगतान नहीं करने सहित अन्य शिकायत प्राप्त हुई।