– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

जेएमएम की 88 सदस्यीय धनबाद जिला कमेटी घोषित, पुराने की छिनी कुर्सी, नए को मिला कमान

IMG 20230526 WA0004

Share this:

Dhanbad news, Dhanbad JMM news, Dhanbad politics : झामुमो की 88 सदस्यीय जिला कमेटी की घोषणा बुधवार को की जा चुकी है। जिलाध्यक्ष और सचिव ने लगभग दो महीने बाद जिला समिति का विस्तार किया है। कमेटी में नए सदस्यों को प्राथमिकता दी गई है। झामुमो के केंद्रीय नेता विनोद पांडेय ने गुरुवार को झामुमो जिला कमेटी के विस्तार की घोषित करते हुए नई कमेटी को अपना समर्थन दिया है। कमेटी में पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश टुडू और पूर्व सचिव पवन महतो को भी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। जिला चैंबर के पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता और भूली के जमीन कारोबारी संजय पंडित को भी जिला कमेटी में सम्मिलित किया गया है। जिला झामुमो कमेटी में विधायक मथुरा महतो और केंद्रीय कमेटी के नेता के निकट लोगों को प्राथमिकता दी गई है।

पुराने नेताओं को कमेटी से रखा गया दूर

झामुमो ने इस बार जिलाध्यक्ष और जिला सचिव पदों पर नए कार्यकर्ताओं को मौका देकर इसका संकेत दिया है कि इस बार पार्टी में नए चेहरों को मौका मिलेगा। पार्टी के पुराने नेताओं में कार्तिक महतो, डोरा मंडल, मनीर मस्तान और हरिपद रवानी को इस बार स्थान नहीं मिला। जिला कमेटी में पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं को भी कमेटी में महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। विधायक मथुरा महतो, अमितेश सहाय, डॉ. नीलम मिश्रा, कंसारी मंडल और अशोक मंडल को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

जिला सचिव की पत्नी को भी कमेटी में जगह

झामुमो जिले के सचिव मन्नू आलम की पत्नी हसीना खातून को एक कमेटी में सम्मिलित करने का फैसला किया गया है। हसीना खातून ने पहले से ही झामुमो जिला परिषद के सदस्य की पद को संभाला हुआ है। हालांकि, 10 से अधिक जिला परिषद सदस्यों को इस कमेटी में शामिल नहीं किया गया है, जिसके बारे में पार्टी के नेताओं द्वारा सवाल उठाए जा रहे हैं।
समीर रवानी को जिला प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। झामुमो ने युवा नेता समीर रवानी को जिला प्रवक्ता बनाया है। पिछली बार इस जिम्मेदारी को रमेश टुडू ने संभाला था, जो झामुमो के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष हैं, लेकिन इस बार उन्हें जिला कमेटी में शामिल नहीं किया गया है। समीर ने इस जिम्मेदारी के लिए झामुमो के केंद्रीय नेताओं का आभार व्यक्त किया है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates