– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Jobs For You: अगर आप मैट्रिक पास हैं और उम्र 18 से 40 के बीच है तो जल्द करें अप्लाई, भारतीय डाक विभाग में…

24f104d8 7313 41dc a534 97de4d006607

Share this:

National News Update, New Delhi, Government Jobs For You,

India Post GDS Recruitment 2023 : भारतीय डाक विभाग मैं बंपर संख्या में बहाली होगी। रोजगार का सुनहरा मौका। ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डाक विभाग में नौकरी करना चाहते हैं, तो इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।  भारतीय डाक विभाग के भर्ती अभियान के तहत घर शाखा कार्यालय (बीओ), ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस), शाखा पोस्ट मास्टर (बीपीएम) और सहायक शाखा पोस्ट मास्टर (एबीपीएम) के पदों को भरा जाएगा। भारतीय डाक विभाग की जीडीएस के पदों पर भर्ती की प्रकिया 22 मई से शुरू हो गई और आखिरी तारीख 11 जून 2023 तक है। 12 जून से 14 जून 2023 के बीच संशोधन करने का मौका दिया जाएगा।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसमें अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के तौर पर गणित और अंग्रेजी होना चाहिए। साथ ही अन्य योग्यताओं की बात करें तो उम्मीदवारों को कंप्यूटर का ज्ञान भी होना चाहिए।

एज लिमिट एंड सैलेरी

भारतीय डाक विभाग की जीडीएस भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी। ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 12,000 से  29,380 रुपये की सैलरी दी जाएगी, जबकि सहायक शाखा पोस्टमास्टर (ABPM) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 10,000 से 24,470 रुपये का वेतन मिलेगा। 

इस प्रकार करना है अप्लाई

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2-अब अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3-आवेदन पत्र भरने के लिए आगे दिए लिंक के हिसाब बढ़ें।

स्टेप 4-रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

स्टेप 5-आवेदन में विवरण सत्यापित करें।

स्टेप 6-आवेदन शुल्क का भुगतान कर इसे जमा कर दें।

स्टेप 7-आवेदन पत्र की एक कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

Share this:




Related Updates


Latest Updates